बुजुर्ग महिला को थप्पड़, फिर ऐसा घटिया सलूक…जमीनी विवाद ने ऐसा शर्मनाक रुख अख्तियार किया… कांप उठेगी रुह

230 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया, ज़मीनी विवाद को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग दलित महिला और उसके बेटे पर बेरहमी से हमला किया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

क्या है पूरा मामला?

घटना थाना गौरी बाजार के बैतालपुर नगर पंचायत, वार्ड विशुनपुरा प्रथम की है। बताया जा रहा है कि रामज्ञानी प्रसाद और ओम प्रकाश पांडेय के बीच लंबे समय से ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था। 23 फरवरी को इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब कहासुनी के दौरान आशीष पांडेय ने बुजुर्ग महिला को जोरदार थप्पड़ मारकर नीचे गिरा दिया और फिर उनके बेटे को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।

इतना ही नहीं, जब रामज्ञानी की पत्नी बीच-बचाव करने आई तो आरोपी ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। सीओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि रामज्ञानी प्रसाद की तहरीर पर थाना गौरी बाजार में केस दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी आशीष पांडेय और मनीष पांडेय (पुत्रगण ओम प्रकाश पांडेय) के खिलाफ धारा 117(2), 115(2), 352, 351(2) बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी आशीष पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इलाके में तनाव, पुलिस कर रही जांच

इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

➡ पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। खबरों के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top