Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

एक दिन पहले हुआ था गायब, अब मिली लाश… जमीनी विवाद में इकलौते बेटे की बेरहम हत्या का सामने आया मामला

61 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। 

पीड़ित युवक का नाम प्रभात है, जिसकी हत्या के एक दिन पहले ही अपहरण कर लिया गया था। घटना के बाद शव को एक अहाते में छिपा दिया गया था। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और इलाके में गुस्सा फैल गया है।

घटना की शुरुआत मंगलवार सुबह हुई जब प्रभात और उसके चाचा अपने पुराने घर से नए घर दूध लेकर जा रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला किया। 

चाचा को तो भागने में सफलता मिल गई, लेकिन आरोपियों ने प्रभात का अपहरण कर लिया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

बुधवार की सुबह, प्रभात का शव मदर ड्रीम स्कूल के पास एक अहाते में मिला। शव की स्थिति देखकर लगता है कि उसे हत्या कर ही छिपाया गया था। 

घटनास्थल पर पुलिस, एसओजी टीम और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह आशंका है कि प्रॉपर्टी विवाद के कारण प्रभात की हत्या की गई है।

घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने महराजगंज-कप्तानगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। 

परिवार में इस घटना के बाद गम का माहौल है, विशेषकर प्रभात के माता-पिता और बहनों की स्थिति अत्यंत दुखद है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़