जिले के सबसे बड़े वन और शराब माफिया पर जिला बदर की कार्रवाई, छह महीने तक जिले की सीमा में नहीं आ सकेंगे

203 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

रुद्रपुर, देवरिया। संगठित अपराध और अवैध गतिविधियों में लिप्त दो कुख्यात अपराधियों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जिला बदर कर दिया है। इन दोनों अपराधियों के खिलाफ लकड़ी और शराब की तस्करी के कई मामले दर्ज थे, जिसके चलते एडीएम न्यायालय ने यह सख्त फैसला सुनाया।

वन माफिया रमाशंकर निषाद पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, रामलक्षण चौकी क्षेत्र के शिवपुर पडरही का रहने वाला रमाशंकर निषाद उर्फ गेल्हन एक कुख्यात वन माफिया है। उस पर चार जिलों में लकड़ी की तस्करी, पुलिस पर हमला और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों सहित तीन दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।

पुलिस ने रमाशंकर निषाद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। कोर्ट के आदेशानुसार, उसे छह महीने के लिए जिले से बाहर भेजा गया है। रविवार को स्थानीय पुलिस ने उसे महराजगंज कोतवाली के सुपुर्द कर दिया।

अब रमाशंकर निषाद देवरिया जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

शराब माफिया गुड्डू यादव पर भी जिला बदर की कार्रवाई

पुलिस ने भरोहिया निवासी गुड्डू यादव पर भी जिला बदर की सख्त कार्रवाई की है। गुड्डू यादव पर अवैध शराब बनाने और तस्करी करने के गंभीर आरोप हैं। उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जिले से बाहर भेज दिया। अब गुड्डू यादव बलिया जिले के उभाव थाना क्षेत्र में रहेगा।

प्रशासन की सख्ती, जिले से बाहर किए गए अपराधी

इस कार्रवाई के संबंध में कोतवाल रतन कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि, “दोनों अपराधियों को जिले से बाहर भेज दिया गया है, ताकि वे अपने आपराधिक नेटवर्क को आगे न बढ़ा सकें। पुलिस ऐसे अपराधियों पर सख्त नजर बनाए हुए है और आगे भी कठोर कदम उठाएगी।”

यह कार्रवाई प्रशासन के अपराध और माफियागिरी के खिलाफ कड़े रुख को दर्शाती है। इससे जिले में अवैध लकड़ी और शराब तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और आम जनता को राहत मिलेगी।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top