Explore

Search
Close this search box.

Search

12 February 2025 11:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

कभी नहीं करेंगे गोकशी…अल्लाह कसम… तख्तियां लेकर हाथ जोडे पंहुचा थाने

31 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

मेरठ में गोकशी के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सख्त अभियान का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। मंगलवार को जिले के मवाना क्षेत्र के दो गोकश खुद ही पुलिस के पास पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिए। सरेंडर करने के दौरान इन अपराधियों ने अपने हाथों में एक पोस्टर भी पकड़ रखा था, जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में दोबारा इस अपराध को न दोहराने की बात कही।

खुद पुलिस के पास पहुंचे गोकश, मांगी माफी

सरेंडर करने वाले अपराधियों की पहचान गुल्लू उर्फ गुलफाम पुत्र सत्तार और शहजाद पुत्र राहिल के रूप में हुई है। गुल्फाम मवाना कस्बे के तेलियों वाला कुआं क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि शहजाद अटौरा रोड स्थित मोहल्ला कल्याण सिंह का निवासी है। ये दोनों पहले भी गोकशी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए इन आरोपियों ने हाथ जोड़कर कहा, “हमसे पहले गलती हो गई थी, लेकिन अब हम दोबारा गोकशी नहीं करेंगे। अल्लाह की कसम खाते हैं कि इस अपराध से दूर रहेंगे और ईमानदारी की जिंदगी जिएंगे।”

पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खौफ

मेरठ पुलिस लगातार गोकशी के मामलों में सख्त एक्शन ले रही है। बीते कुछ दिनों में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, और कुछ को पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया है। हाल ही में सूरजकुंड के मोहनपुरी नाले में गोवंश अवशेष मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे चौकी स्टाफ को निलंबित कर दिया था। पुलिस की इन सख्त कार्रवाइयों से अपराधियों में खौफ बढ़ गया है, जिसके कारण अब गोकश खुद ही पुलिस के पास आकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

एसएसपी बोले – कानून अपना काम करेगा

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरेंडर करने का मतलब यह नहीं कि अपराधियों को माफ कर दिया जाएगा। पुलिस पहले उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की गहन जांच करेगी और फिर कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि गोकशी के मामलों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस और सख्त रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने दो टूक कहा, “जो भी गोकशी जैसे अपराधों में लिप्त होगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।”

मेरठ पुलिस की रणनीति बनी प्रभावी

मेरठ में गोकशी को लेकर पुलिस की ओर से लगातार की जा रही कड़ी कार्रवाइयों से अपराधियों में दहशत का माहौल बन चुका है। पुलिस की यह रणनीति न सिर्फ अपराधियों को कानून के शिकंजे में ला रही है, बल्कि समाज में भी यह संदेश जा रहा है कि कानून से बचना आसान नहीं है। आने वाले दिनों में पुलिस इस अभियान को और तेज कर सकती है, ताकि मेरठ को गोकशी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।

मुख्य व्यवसाय प्रभारी
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़