सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की करारी हार का असर अब राजधानी लखनऊ में भी दिखाई देने लगा है। पार्टी के विधायकों ने इस हार से सबक लेते हुए जनता के बीच अपनी उपस्थिति मजबूत करने का प्रयास शुरू कर दिया है। लखनऊ के समाजवादी विधायक रविदास मेहरोत्रा और अरमान खान को अब जनता के बीच अधिक सक्रिय रूप से देखा जा रहा है।
जहां पहले ये विधायक जनसमस्याओं को सुनने के लिए लोगों को अपने आवास पर बुलाते थे, वहीं अब वे खुद सड़कों पर उतरकर जनता से संवाद कर रहे हैं।
विधायक अरमान खान की सक्रियता: स्कूटी पर सफाई व्यवस्था का जायजा
लखनऊ पश्चिम विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक अरमान खान को जनता के बीच लाल टोपी पहने हुए देखा गया। वे भवानीगंज वार्ड में स्कूटी पर बैठकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। क्षेत्र में जगह-जगह बहते हुए नालों को देखकर उन्होंने लखनऊ नगर निगम और सीवर सफाई के लिए जिम्मेदार शुएज कंपनी के अधिकारियों को तत्काल बुलाया और समस्याओं के समाधान की मांग की।
विधायक की इस सक्रियता को देखकर स्थानीय लोग प्रसन्न भी दिखे और साथ ही अचंभित भी थे, क्योंकि आमतौर पर वे इतनी तत्परता से क्षेत्र में नजर नहीं आते थे।
विधायक रविदास मेहरोत्रा ने किया गलियों का दौरा
इसी तरह, लखनऊ के वरिष्ठ समाजवादी विधायक रविदास मेहरोत्रा भी अपने घर से बाहर निकलकर गलियों में जनता के बीच पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर झाड़ू लगने की स्थिति का निरीक्षण किया और सफाई कर्मचारियों से बातचीत की। हालांकि, विधायक समय-समय पर सफाई कार्यों की निगरानी करते रहते हैं, लेकिन इस बार का उनका अंदाज थोड़ा अलग था।
विधायक रविदास मेहरोत्रा ने लोगों से मुलाकात करते हुए भाजपा पर तीखे हमले किए। वे पुराने समर्थकों और शुभचिंतकों से चर्चा के दौरान भाजपा सरकार पर बेईमानी के आरोप लगाते नजर आए। मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार पर बोलते हुए उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए।
हार के बाद जनता के बीच बढ़ती सक्रियता
मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महसूस किया है कि जनता से जुड़े रहने की जरूरत अब पहले से कहीं अधिक है।
जनता के बीच पहुंचना,
क्षेत्र की समस्याओं को मौके पर जाकर समझना,
सरकारी एजेंसियों और नगर निगम को जवाबदेह बनाना,
ये सभी कदम यह दिखाते हैं कि समाजवादी पार्टी के नेता अब जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं।
लखनऊ में विधायकों की यह सक्रियता आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति का एक हिस्सा मानी जा रही है। क्या यह बदला हुआ रुख जनता को लुभा पाएगा या नहीं, यह आने वाले दिनों में साफ होगा।
![मुख्य व्यवसाय प्रभारी](https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2025/02/cropped-cropped-WhatsApp-Image-2025-02-04-at-22.30.28_357bfe1e-1-96x96.jpg)
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की