वार्षिकोत्सव में बच्चों के मनमोहक कार्यक्रमों ने दर्शकों का दिल जीता

292 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी और सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा – बच्चों की प्रतिभा और उनके प्रयासों को जब सही दिशा मिलती है, तो उनकी उपलब्धियां माता-पिता और गुरुजनों के लिए गर्व का विषय बन जाती हैं। ऐसा ही उत्साहजनक और प्रेरणादायक माहौल एस.एम. कॉन्वेंट स्कूल, दुरेड़ी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में देखने को मिला।

ग्राम दुरेड़ी में संचालित एस.एम. कॉन्वेंट स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और विशिष्ट अतिथि स्वर्ण सिंह सोनू (ब्लॉक प्रमुख) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बांदा प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष दिनेश निगम दद्दा और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम की झलकियां

बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक संदेशों को प्रस्तुत किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। बच्चों की प्रस्तुतियां इतनी प्रभावशाली थीं कि दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन करने से खुद को रोक नहीं सके।

कार्यक्रम के दौरान हृदयस्पर्शी नाटक और मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। इन प्रस्तुतियों में बच्चों के अंदर छुपी कला और संस्कारों की झलक देखने को मिली।

अतिथियों ने किया बच्चों का सम्मान

मुख्य अतिथि रामकेश निषाद और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार स्वरूप धनराशि भेंट की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास और संस्कार निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

विद्यालय के प्रबंधक संजय मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी अभिभावकों, अध्यापकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “बच्चे हमारे भविष्य हैं, और उनका मार्गदर्शन करना हमारी जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को एक मंच देना है, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ सकें।”

उपस्थित गणमान्यजन

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के अलावा बांदा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल सिंह, सचिव सुनील सक्सेना, सदस्य कार्यकारिणी अरविंद श्रीवास्तव, और अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। स्कूल के अध्यापक, अभिभावक और क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

एस.एम. कॉन्वेंट स्कूल का यह वार्षिकोत्सव न केवल बच्चों के लिए एक यादगार अवसर बना बल्कि अभिभावकों और दर्शकों को भी भावविभोर कर गया। बच्चों के मनमोहक कार्यक्रमों ने यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलने पर वे किसी भी ऊंचाई को छू सकते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top