इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सड़कों और गलियों में सब्जी बेचने वाले हमें अक्सर नजर आते हैं, जो अपनी आवाज़ से ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। कभी-कभी ये सब्जीवाले माइक का सहारा लेते हैं, तो कभी अपनी आवाज़ और अंदाज से सबको आकर्षित कर लेते हैं। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही सब्जीवाले का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने अपनी अनोखी और रचनात्मक शैली से लोगों का ध्यान खींचा है।
यह सब्जीवाला मशहूर फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गाने ‘घर आजा परदेसी’ की धुन पर सब्जियां बेचते हुए देखा गया। लेकिन गाने के मूल बोलों की जगह उसने इसे अपनी रचनात्मकता से सब्जियों के नामों और उनकी विशेषताओं के साथ गाकर पेश किया। गाने के शब्द थे, “आजा आलू हो गया सस्ता, बैगन देख रहा तेरा रस्ता, बागों में कटहल के मौसम वापस आए रे, घर आजा ओ परवल, तुझको भिंडी बुलाए रे…”।
इस वीडियो को AnamikaSri78 नाम के एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट किया गया। कैप्शन में लिखा गया कि यह सब्जीवाला अपने जीवन यापन के लिए सब्जियों को फिल्मी गीतों के माध्यम से गाकर बेचता है और उसकी इस प्रतिभा को सभी को देखना चाहिए।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2024/11/1005333302.mp4?_=1वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने बड़े ही मजेदार और सराहनीय कमेंट्स किए। किसी ने उसकी आवाज़ की तारीफ की, तो किसी ने कहा कि इस अंदाज से सब्जियां जल्दी बिक जाएंगी। एक यूजर ने लिखा, “ये तो काफी बढ़िया है। आवाज भी मस्त है,” जबकि दूसरे ने मजाकिया लहजे में कहा, “अब तो फटाफट सब्जी खत्म हो जाएगी।”
यह वीडियो इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि किस तरह आम लोग अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में रचनात्मकता का पुट जोड़कर न सिर्फ अपनी आमदनी बढ़ाते हैं, बल्कि अपनी कला से भी सबको प्रभावित करते हैं।

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की