Explore

Search

November 1, 2024 7:59 pm

डीएम और एसपी ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा और सुविधाओं के निर्देश

2 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने आज छोटी गंडक नदी के किनारे स्थित माँ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों, पटनवा पुल और हेतिमपुर पुल के पास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा और शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से होना चाहिए, इसके लिए सभी आवश्यक एहतियात बरती जाएंगी। 

उन्होंने निर्देश दिया कि विसर्जन स्थलों पर पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, जनरेटर और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही, ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रूट चार्ट पहले से ही तैयार किया जाए। 

गोताखोर, नाव और सर्चलाइट जैसी व्यवस्थाएं भी विसर्जन से पहले सुनिश्चित कर ली जाएंगी। किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रमुख विसर्जन स्थलों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी, और जहां आवश्यक होगा, वहां क्रेन की भी व्यवस्था की जाएगी। नदी घाटों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग भी की जाएगी।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि विसर्जन में शामिल होने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उनके बैठने की भी उचित व्यवस्था की जाएगी, ताकि सभी लोग हर्षोल्लास के साथ परंपरागत रूप से सुरक्षित तरीके से इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हो सकें।

पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने जनपदवासियों को विसर्जन के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था का आश्वासन दिया। इस निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन श्री गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर श्री विपिन द्विवेदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

समाज और प्रशासन मिलकर यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के इस पर्व को शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराया जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."