Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

सरकार के इस फैसले से हिंदू-मुस्लिम सबकी बांछे खिल गईं! एक सुर में बोले- वाह योगी जी वाह

25 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के लोगों के लिए त्योहारों के अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। नवरात्रि और दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। इस फैसले से राज्य के लगभग 2 करोड़ परिवारों को लाभ होगा, जो उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक अहम बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस घोषणा की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाएगा।” साथ ही यह भी कहा कि सरकार इस दिशा में सभी औपचारिकताओं को समय से पूरा करेगी, ताकि दीपावली से पहले हर लाभार्थी को गैस सिलेंडर मिल सके।

हालांकि, कुछ परिवारों को इस सुविधा का लाभ लेने में दिक्कतें आ सकती हैं। खासतौर पर वे लोग जिनका गैस कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक नहीं है, उन्हें मुफ्त सिलेंडर मिलने में परेशानी हो सकती है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाए और उन्हें समय रहते सुलझाया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस लाभ से वंचित न रह जाए।

योगी सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लाखों परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी, खासतौर पर उन लोगों को, जो त्योहारों के दौरान महंगाई की वजह से मुश्किलों का सामना करते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़