Explore

Search

November 1, 2024 12:50 pm

मांस खाने के लिए सरेआम गाय काट डाला…ताबड़तोड़ 10 पुलिसकर्मी की हो गई ऐसी की तैसी…पूरी खबर पढिए

1 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

मिर्जापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गाय काटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। इस घटना में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, अभिनन्दन ने कार्रवाई करते हुए 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें दो उपनिरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुलिस चौकी पर तैनात थे। उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही और शिथिलता बरतने का दोषी पाया गया।

पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के बाद विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं। इसके अलावा, शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) के खिलाफ भी जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह कदम तब उठाया गया जब 29 सितंबर को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सरेआम गाय की हत्या होते हुए दिखाई दी गई।

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने फील्ड और शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम से जांच करवाई, जिसके बाद शहर के रामबाग कुरेश नगर क्षेत्र से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशुओं का मांस बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

निलंबित पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, उपनिरीक्षक अलहम्द, मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार, मुख्य आरक्षी मोहम्मद अंसार, मुख्य आरक्षी सुधीर सहाय, आरक्षी प्रेम प्रकाश, मुख्य आरक्षी सतीश यादव, मुख्य आरक्षी संजय यादव, आरक्षी अजय गौतम, और मुख्य आरक्षी संजय सिंह शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी भी जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."