Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 10:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

भाटपाररानी में उपजिलाधिकारी के आदेश पर सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया

50 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया जिले के भाटपाररानी तहसील के चनुकी गांव में सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। यह कार्य भाटपाररानी के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) हरिशंकर लाल के आदेश पर किया गया। इस कार्रवाई के तहत ग्राम पंचायत दिक्षितौली के राजस्व ग्राम होलईपुर में सरकारी भूमि पर कब्जा किए गए हिस्से को खाली कराया गया।

यह कार्रवाई 1 सितंबर 2024 को की गई, जब राजस्व विभाग की टीम ने पूर्व में दिए गए नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण न हटाए जाने पर बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया। इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक देवेंद्र उपाध्याय, क्षेत्रीय लेखपाल हरेराम प्रसाद, जितेंद्र मौर्या, नितिन कुमार वर्मा और जल जीवन मिशन के अधिकारी उपेंद्र सिंह के साथ भाटपाररानी थाना की पुलिस टीम भी उपस्थित थी।

सरकारी जमीन को खाली कराए जाने के बाद, जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 2 सितंबर 2024 से पानी की टंकी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे सरकार की मंशा के अनुसार सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने इस मौके पर कहा कि सरकारी जमीन पर किए गए सभी अवैध कब्जों को जल्द ही खाली कराया जाएगा, जिससे सरकारी योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़