जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ सिधारी थाने की पुलिस दो अलग अलग अड्डों पर छापेमारी करके जीत हार की बाजी लगा कर जुआ खेल रहे 22 लोगों को गिरफ्तार कर ली। तलाशी के दौरान मौके से 6450 रुपये और दो गड्डी ताश बरामद हुए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन के मुताबिक कांशी राम आवास कालोनी जाफरपुर से कुल 13 लोग गिरफ्तार किए गये। जिसमें। .महेन्द्र चौहान पुत्र स्व. रामरूप चौहान ग्राम गेलवारा थाना सिधारी, बेचू चौहान पुत्र रामधारी चौहान, ग्राम गेलवारा थाना सिधारी, . विरेन्द्र चौहान पुत्र शिवचरण चौहान, ग्राम गेलवारा थाना सिधारी, . अनिश कुमार सेठ पुत्र स्व0 हीरालाल सेठ, ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी, गुड्डू चौहान पुत्र रामधारी, ग्राम गेलवारा थाना सिधारी, . मो. मोसीम पुत्र अब्दुल रहीम, ग्राम सोनबुजरू थाना रौनापार, जितेन्द्र निषाद पुत्र कैलास निषाद, ग्राम दलालघाट थाना शहर कोतवाली, मुलायम सोनकर पुत्र जितेन्द्र सोनकर ग्राम परखा रसूलपुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, . इस्लाम अहमद पुत्र स्व0 नजरूल्लाह उम्र 50 वर्ष ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी, विनोद निगम पुत्र शिवनाथ निगम ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी, राधेश्याम गोड़ पुत्र स्व. कन्हैया गौंड़ ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी, अजय वर्मा पुत्र स्व0 राधेश्याम वर्मा ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी, जितेन्द्र चौहान पुत्र रामपत चौहान ग्राम मुण्ड़ा थाना सिधारी का नाम शामिल है।
वही सिधारी पुलिस द्वारा दूसरे जुए के अड्डे खोजापुर घाट पर छापा मारकर सलीम पुत्र मैनूद्दीन शाह निवासी चकइनामी थाना सिधारी, रमेश निषाद पुत्र बदन निषाद निवासी ग्राम खोजापुर थाना सिधारी, दुर्गा निषाद पुत्र रामअवध निषाद ग्राम खोजापुर थाना सिधारी,मुन्ना बेग पुत्र इनाम बेग निवासी ग्राम चकइनामी थाना सिधारी, सर्वजीत निषाद पुत्र गांधी निषाद निवासी चककालिका थाना सिधारी, सरवन निषाद पुत्र बाबूराम निषाद निवासी ग्राम चक कालीका थाना सिधारी, . गोरख नाथ निषाद पुत्र रामधारी ग्राम चककालिका थाना सिधारी, . इंकलाब निषाद पुत्र कोमल निषाद ग्राम मतौलीपुर थाना सिधारी, भरत निषाद पुत्र रूमल निषाद निवासी ग्राम मतौलीपुर थाना सिधारी शामिल रहे।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने मु0अ0सं0- 293/24 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत किया गया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."