जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर ज़िला/शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
पेरिस ओलंपिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट को साजिश के तहत ओलंपिक से बाहर कराने का आरोप लगाते हुये दो सूत्रीय मांगों का महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी आज़मगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया गया।
मांग किया कि विनेश फोगाट के विरुद्ध की गयी साजिश की निष्पक्ष जांच करायी जाय और विनेश फोगाट को न्याय दिलाया जाय। कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अंतिम समय में उन्हें गोल्ड से वंचित करने के लिये उनके विरूद्ध कोई गहरी साजिश रची गयी है। उनके परिवार ने भी साजिश का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट ने एक ऐसी पहलवान को हराया जो लगातार 14 वर्षों से जीत दर्ज कर रही थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."