बल्लभ लखेश्री की रिपोर्ट
फलौदी। हर वर्ष की भांति इस बार भी जीवन सारथी संस्थान के सौजन्य से प्रतीक फ्रेंडली टीम द्वारा व्यापक रूप से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।
इसमें सार्वजनिक क्षेत्र, शिक्षण संस्थाओं ,आवासीय विद्यालयों एवं आम लोगों को पौधे बांटकर पौधे और लगाकर अपने पर्यावरण संरक्षण के दायित्व निर्वहन कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का संदेश दिया जा रहा है ।
प्रतीक फ्रेंडली टीम में प्रतीक प्रशांत ,महक,अरुण सूरज, सुनील भील ,अकरम प्रेमनाथ ,वसीम ,जावैद इत्यादि साथियों द्वारा इस काम को सराहनीय अंजाम दिया जा रहा है
1
/
82
तीन खबर और तेरह घंटे के साथ आज की प्रमुख खबरें
नवाबों के शहर से भागकर चले गए थे मायानगरी और विश्व में एक नाम कायम किए जो "नौशाद" बनकर जगमगा रहे हैं
आ गई वजह सामने, सडक हादसे में मारे गए 16 लोगों सहित जिंदगी और मौत से जूझते सवारियों की।
शिकारियों के खतरनाक इरादों पर पानी फेरने वाली इस जाबांज महिला अधिकारी को सलाम
1
/
82