सुरेन्द्र प्रताप सिंह
जोधपुर। अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के डॉ . उदित राज, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा डॉ . ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव के निर्देशानुसार महेंद्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान ने राज्य की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नमिता सोलंकी, जयपुर को प्रदेशाध्यक्ष, महिला विंग, मनराजी मीणा, कोटा को प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला विंग, संगीता मीणा, सिरोही को प्रदेश सचिव, सम्पर्क महिला विंग, नारायण लाल बैरवा, जयपुर को प्रदेश सचिव संगठन, जगदीश नारायण रैगर, जयपुर को प्रदेश सचिव प्रशासन को नियुक्ति पत्र जारी कर प्रदेश , संभाग एवं जिला स्तर पर सीनियर विंग, महिला विंग एवं यूथ विंग की शीघ्र कमेटियां गठित कर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
सूची में शामिल नवनियुक्त पदाधिकारियों को अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ, राजस्थान के विधान में प्रदत शक्तियों एवं अधिकारों का प्रयोग करते हुए महेंद्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष ने उल्लेखित पदों पर मनोनयन कर नियुक्ति प्रदान की ।
यह नियुक्ति संगठन के प्रति सक्रियता, समर्पण और निष्ठा को देखते हुए इन्हें महत्वपूर्ण पद से नवाजा है ।
सूची में शामिल पदाधिकारी जल्दी ही संगठन में नियुक्तिया प्रदान कर कमेटियों को विस्तार देंगे। नये ऊर्जावान पदाधिकारियों के कुशल एवं सक्षम नेतृत्व में कारवां अखिल भारतीय परिसंघ को मजबूती प्रदान करते हुए नये आयाम स्थापित करेगा ।
प्रदेश कार्यकारिणी के अग्रिम आदेशों तक उक्त मनोनीत पदाधिकारी संगठन के संविधान में उल्लेखित उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कार्य करेंगे। पदाधिकारियों के मनोनयन, चयन में परिवर्तन, संशोधन सम्बंधी अधिकार प्रदेश कार्यकारिणी में निहित होंगे।
नये पदाधिकारियों की नियुक्ति से पूरे प्रदेश के समर्थको में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी और एक दुसरे को फोन एवं व्यक्तिगत रूप से बधाईयों का तांता लग गया।
इस अवसर पर समर्थको ने केक काट मीठा मुंह कराते हुए पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."