Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

निरहुआ….चुनाव में शिकस्त हुए तो चल पडे फिल्मी दुनिया की ओर… एक फिल्म की शूटिंग की पूरी… 

44 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव में दिनेश लाल यादव, जिन्हें निरहुआ के नाम से भी जाना जाता है, ने आजमगढ़ सीट से अपनी किस्मत आजमाई। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा और सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने उन्हें करीब 70 हजार वोटों से हराया। चुनाव के बाद निरहुआ ने फिर से सिनेमा की दुनिया की ओर रुख किया और अपनी नई फिल्म ‘संकल्प’ की शूटिंग पूरी की।

निरहुआ ने सिनेमा में अपनी वापसी पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभिनय उनका मुख्य काम है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भी मानती है कि जिस काम से पहचान मिलती है, उसे प्राथमिकता से करना चाहिए और इसके साथ समाज सेवा के लिए भी समय निकालना चाहिए। चुनाव में जनता के आदेश का पालन करने के बाद, अब वे फिल्मों के माध्यम से जनता का मनोरंजन करेंगे।

निरहुआ ने अपनी फिल्म ‘संकल्प’ के बारे में बात करते हुए बताया कि इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म बहुत बेहतरीन है और उन्हें पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी। ‘संकल्प’ की कहानी एक आम आदमी के संघर्ष और उसके दृढ़ संकल्प पर आधारित है। 

फिल्म ‘संकल्प’ राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले रिलीज होगी। निरहुआ ने बताया कि वे फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई मुश्किलों का सामना करता है। यह फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगी। फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर की गई है। 

फिल्म के निर्माताओं ने दावा किया कि इसमें शानदार गाने और दमदार म्यूजिक है। फिल्म मेकर आदित्य कुमार झा ने बताया कि निरहुआ और पूरी टीम ने मिलकर बहुत मेहनत की है और उन्हें उम्मीद है कि निरहुआ की परफॉर्मेंस दर्शकों को पसंद आएगी। 

‘संकल्प’ का निर्देशन अशोक त्रिपाठी ने किया है और म्यूजिक ओम ओझा ने दिया है। वहीं, कहानी मोहन कुमार वर्मा ने लिखी है और सिनेमैटोग्राफी का काम साहिल जे. अंसारी ने संभाला है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़