google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
लखनऊ

प्रदेश की 80 लोस सीटों पर मतगणना शुरू, आरंभिक दौर में मोदी, रवि किशन, अखिलेश, डिंपल और अनुप्रिया चल रहे आगे,

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA0001
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
97 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर आज सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो गई। लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, अमेठी, रायबरेली समेत सभी हॉट सीटों पर सबकी नजरें बनी हुई हैं। प्रदेश भर के सभी मतगणना केंद्रों पर तैयारियां फाइनल हैं। 

यूपी में बढ़ी गर्मी और सियासी नीरसता के बीच हुए लोकसभा चुनाव में इस बार कुल वोटिंग में 2% से अधिक की कमी आई है। हालांकि, वोटरों की बढ़ी संख्या के चलते बूथ तक पहुंचने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है। 

पिछली बार की अपेक्षा इस बार 15.02 लाख वोट अधिक पड़े हैं। इस बढ़ोतरी में 85% हिस्सेदारी महिलाओं की रही है यानी 2019 के अपेक्षा 12.97 लाख महिलाओं ने अधिक वोट डाला है, जबकि पुरुष वोटों में बढ़ोतरी 2.02 लाख ही रही है। यहां जानिए हर अपडेट-

यूपी की कुछ सीटों के रुझान आने शुरू, बनारस से मोदी आगे चल रहे

उत्‍तर प्रदेश की कुछ सीटों के रुझान आने शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से आगे चल रहे हैं। गोरखपुर की सीट से रवि किशन आगे हैं। गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्‍याशी अतुल गर्ग रुझानों में आगे चल रहे हैं। प्रतापगढ़ से संगमलाल गुप्‍ता आगे चल रहे हैं।

कन्‍नौज से डिंपल और मैनपुरी से अखिलेश चल रहे आगे

कन्‍नौज सीट से डिंपल यादव आगे चल रही हैं। मैनपुरी से अखिलेश यादव को बढ़त मिलती नजर आ रही है। लखनऊ से राजनाथ सिंह तो मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल आगे चल रही हैं।

आजमगढ़ में खुल गया स्‍ट्रांग रूम, पोस्‍टल बैलेट की गिनती शुरू

आज़मगढ़ में खोला गया स्‍ट्रांग रूम। पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है। यहां बीजेपी प्रत्‍याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव से है।

काउंटिंग शुरू होने से पहले अखिलेश ने किया सतर्क और सजग रहने का आह्वान

यूपी की 80 सीटों पर मतगणना शुरू होने से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सजग और सतर्क रहने का आह्वान किया है। अपने कार्यकर्ताओं के लिए सोशल मीडिया x पर उन्‍होंने लिखा है- हमको मिलकर लानी है सच की। एक आज़ादी हम सबके हक़ की। सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी। आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है। लोकतंत्र ज़िंदाबाद!

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close