चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पत्नी ने पति को फोन रिचार्ज कराने को कहा। पति ने पैसे की विवशता बताकर बाद में रिचार्ज कराने की बात कही। पत्नी को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया। पुलिसवाले भी केस को सुनकर हैरान रह गए। उन्हें भी समझ नहीं आया कि पति के खिलाफ किस धारा में केस दर्ज किया जाए। पुलिस ने पारीवारिक विवाद के इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र में रेफर कर दिया। परिवार परामर्श केंद्र की ओर से दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह की कोशिश शुरू हुई है। हालांकि, अब तक मामला सुलझ नहीं पाया है। वहीं, इस केस की चर्चा अब हर तरफ होने लगी है।
आने लगे हैं अजब-गजब मामले
पति-पत्नी के बीच झगड़ा हमेशा किसी बड़ी बात पर नहीं होता है। कई बार छोटी-छोटी बातें बड़ी बन जाती है। मामला पुलिस तक पहुंच जाा है। पुलिस तक पहुंचने वाले मामले में भी हर बार दहेज उत्पीड़न की शिकायत नहीं होती है। परिवार परामर्श केंद्र में विवादों के जो कारण सामने आते हैं, उन्हें देखकर काउंसलर और अन्य अधिकारी भी हैरान रह जा रहे हैं। पहले के समय में संयुक्त परिवारों में ऐसे मामले घर में ही निपटा दिए जाते थे। अब पुलिस से शिकायत होती है। मुकदमे की कोशिश होने लगती है। शनिवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया। विवाद की वजह मोबाइल रिचार्ज नहीं करना है।
पति के खिलाफ दर्ज कराया केस
मोबाइल रिचार्ज नहीं करने पर पति-पत्नी में तकरार हो गई। पत्नी मायके में रह रही है। दरअसल, ताजगंज निवासी युवती की शादी वर्ष 2022 में हरीपर्वत क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। युवती पिछले दो महीने से मायके में रह रही है। उसने पुलिस के पास पति की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र को भेजा। शनिवार को दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। उनसे बातचीत में झगड़े की वजह हैरान कर देने वाली निकली।
युवती ने बताया कि उसने पति से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कहा था। पति ने मोबाइल रिचार्ज नहीं कराया। पति ने कहा कि हमारे पास रुपए नहीं हैं। उसने पत्नी को ताना मारते हुए कहा था कि दिनभर रील देखती है। मोबाइल रिचार्ज करा कर क्या करेगी? बिना मोबाइल के रह। कुछ दिन बाद रिचार्ज करा दूंगा। इसी बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। काउंसलिंग के बाद भी दोनों पक्षों में अब तक समझौता नहीं हो सका है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."