हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भीषण गर्मी हो रही है। गर्मी के कारण लोगों को जीना मुश्किल है। इसी बीच कई इलाकों में पानी की समस्या ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। दुर्ग जिले के नगपुरा में पानी की किल्लत ने परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को चक्का जाम कर दिया। हाथों में बाल्टी लेकर लोगों ने प्रशासन से पानी की मदद की गुहार लगाई। सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने हाथों में बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण करीब 3 घंटे तक मुख्य सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति रही।
दुर्ग से जालबान्धा मार्ग पर नगपुरा चौक के पास सड़क पर लम्बा जाम लगा रहा। जाम को देखते हुए नगपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों ने प्रदर्शन बंद नहीं किया। ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए पीएचई विभाग के अधिकारी सब इंजीनियर बृजलाल गेडाम और एडीबी के अधिकारी एसके साहू मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनकर उसके जल्द समाधान का भरोसा दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन बंद किया।
दरअसल, नगपुरा गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग के ओर से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते सड़कों के पाइपलाइन कई बार क्षतिग्रस्त हो गई है। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को पानी के पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार इस मामले की शिकायत की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने कहा- नहीं सुनी जा रही है समस्या
ग्रामीणों का कहना है की पिछले तीन महीने से पानी नहीं आ रहा है। बीते 8 मई को जिला प्रशासन को प्रदर्शन की चेतावनी देने के बाद भी पेयजल की समस्या से हम ग्रामीणों को निजात नहीं मिल पाया।
सरपंच का कहना है कि पीएचई और एडीबी विभाग का तालमेल नहीं होने के कारण पाइपलाइन दुरुस्त नहीं हो पा रहा है। जिसके बाद हम लोगों ने प्रदर्शन किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."