लव ट्रायंगल ; माँ का हुआ तबादला तो बेटी ने बदला प्रेमी और किया ऐसा खेला कि दहल उठे सब लोग

461 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लव ट्रायंगल का एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना सिविल लाइन इलाके की है, जहां एक युवती के दूसरे प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के पहले प्रेमी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जान ले ली। इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में युवती समेत पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी लुकेश साहू फरार है।

लंबे समय से चल रहा था प्रेम संबंध

पदमनाभपुर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि मृतक युवक चेतन साहू और युवती एक समय में एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों की मां पुलिस विभाग में कार्यरत थीं और दुर्ग में साथ रहती थीं। इस दौरान चेतन और युवती के बीच प्रेम संबंध बने। बाद में युवती की मां का स्थानांतरण सरगुजा हो गया, जिसके चलते युवती सरगुजा चली गई।

हालांकि, दूरी के बावजूद चेतन और युवती के बीच बातचीत जारी रही। इसी बीच, सरगुजा में रहने के दौरान युवती की मुलाकात लुकेश साहू नामक युवक से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। चेतन इस रिश्ते से अनजान नहीं था और लगातार युवती को फोन कर संपर्क में रहने की कोशिश करता था।

हत्या की रात

24 दिसंबर को युवती अपनी मां के साथ दुर्ग लौटी। जब चेतन को इसकी जानकारी मिली, तो उसने युवती से मिलने की कोशिश शुरू कर दी। परेशान होकर युवती ने यह बात लुकेश को बताई। लुकेश ने उसे चेतन को मिलने के लिए सिविल लाइन बुलाने को कहा। रात करीब 11 बजे चेतन वहां पहुंचा।

युवती से मिलने के दौरान लुकेश अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां आ गया। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और लुकेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चेतन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में चेतन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में पुलिस ने युवती समेत पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी लुकेश साहू अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने युवती को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में गहराई से जांच की जा रही है ताकि हत्याकांड के सभी पहलुओं को समझा जा सके।

बढ़ते प्रेम संबंध और परिणाम

यह घटना लव ट्रायंगल और असफल संबंधों के कारण होने वाली त्रासदियों की एक और कड़ी जोड़ती है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top