इरफान अली लारी की रिपोर्ट
बरहज। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के एक मैरिज हाल में कांग्रेस ने कार्यशाला आयोजित कर कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन की जानकारी देते हुए बूथ जीतने के गुर सिखाए गए। कार्यशाला में कांग्रेस के नेताओं ने बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर कांग्रेस की गारंटी कार्ड को पहुंचाने की अपील किया।
विधानसभा स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि जनता को हर तरफ से ठगने का काम मोदी सरकार कर रही है। मोदी सरकार में युवा बेरोजगारी से और जनता महंगाई से परेशान है।
कांग्रेस कार्यकर्ता गांव – गांव और घर – घर जाकर कांग्रेस की गारंटी कार्ड को पहुंचाने और भरकर स्कैन करायें। कांग्रेस का गारंटी कार्ड राहुल गांधी की जनता के लिए एक महत्वाकांक्षी गारंटी कार्ड है जिसको सरकार बनने के बाद लागू किया जाएगा।
प्रदेश महासचिव अवधेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद 30 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी देती है। जरूरतमंद महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए की धनराशि देने की गारंटी देती है,हर डिग्री या डिप्लोमा धारक को एक लाख प्रतिवर्ष अप्रेंटिसशिप की भी गारंटी देती है,और श्रमिकों को 400 रूपये मजदूरी की गारंटी भी दे रही है।यह गारंटी कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों बताने का कार्य करें।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ जीतने के लिए मनोयोग से काम करें। जनता अब कांग्रेस का विजय दिलाना चाहती है। संचालन ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी ने किया।
कार्यशाला को मुख्य रूप से रामबदन बौद्ध, नागेन्द्र शुक्ल, अब्दुल जब्बार, अवधेश यादव,डा धर्मेन्द्र पाण्डेय, भोला तिवारी, ब्यास दुबे, गोविन्द मिश्र, कलक्टर शर्मा,के के सिंह, सुरेन्द्र उपाध्याय, राधारमण पाण्डेय,सुनील द्विवेदी आदि ने संबोधित किया।
कार्यशाला में मुख्य रूप से आनंद शंकर, मनोज राव,जय प्रकाश सिंह,आलोक त्रिपाठी, रणजीत शुक्ल,रामकृत मिश्र, प्रेमलाल भारती, मायाशंकर सिंह, अंकेश्वर तिवारी, नरेन्द्र सिंह, रायबहादुर सिंह, सुरेन्द्र कुशवाहा, शंकर दयाल मिश्र, जवाहिर गोड़, राजेन्द्र यादव, श्याम बिहारी यादव, विरेन्द्र तिवारी, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."