आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी सोमवार को रामपुर पहुंचे। बरेली रोड स्थित भारत गार्डन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 400 सौ पार सीट जीताकर फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है।
उन्होंने भमौरा के शिव मंदिर को नमन करते हुए अपनी बात शुरू कर राजा राम सिंह को कठौरिया को भी याद किया। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब रामपुर में कानून की हालत बदतर थी। कारोबारी लगातार यहां से पलायन कर रहे थे। यहां माफिया राज हावी था। आज हमारी बेटियां बिना डर के कॉजेल जा रही है। यह तस्वीर मोदी और योगी के कारण बदली है।
उन्होंने कहा कि रामपुर का चाकू हिंसा के लिए मशहूर था। आज यहां का वायलिन दुनिया में फेमस है। उन्होंने कहा कि 400 पार सीट जीतकर नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है। इसलिए घनश्यान लोधी को संसद पहुंचाना जरूरी है।
जेपी नड्डा ने कहा, “ये देश के विकास, देश को विकसित करने का चुनाव है। पहले लोगों को बांटकर वोट बैंक की राजनीति होती थी लेकिन पीएम मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी। आज वोट बैंक की राजनीति नहीं सिर्फ विकास की राजनीति होती है। प्रधानमंत्री ने राजनीति का कल्चर बदल दिया है।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."