दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मथुरा: इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में एक और सिलेब्रिटी की एंट्री होने जा रही है। भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura Loksabha) में बीजेपी के मजबूत किले को तोड़ने के इरादे से कांग्रेस बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। वह भाजपा सांसद अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) को चुनौती देंगे। विजेंदर ने भी राधे-राधे के साथ पूरी तैयारी का ऐलान कर दिया है।
जाट बाहुल्य मथुरा लोकसभा से बीजेपी की तरफ से हेमा मालिनी को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं विपक्षी गठबंधन की तरफ से यह सीट कांग्रेस के खाते में आई है। कांग्रेस अभी तक फैसला नहीं ले पाई है कि मथुरा से किसको चुनावी मैदान में खड़ा करेगी। बीजेपी प्रत्याशी हेमा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस जाट बिरादरी का ही मजबूत प्रत्याशी उतार सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से हरियाणा निवासी ओलिंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं। विजेंदर भी जाट हैं। ऐसे में जाट बाहुल्य मथुरा लोकसभा में कांग्रेस को काफी फायदा मिल सकता है। मथुरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।
विजेंदर ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर मथुरा से लड़ने के संकेत दिए हैं। 29 मार्च को उन्होंने राधे-राधे लिखा, जो कि मथुरा के स्थानीय लोगों में अभिवादन का तरीका है। वहीं 30 मार्च को मुक्के के पंच वाली इमोजी के साथ ही लिखा- जनता जहां से चाहेगी हम त्यार हैं। हेमा यहां से 2 बार से सांसद चुनी जा रही हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."