Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

अवैध शराब कारोबार पर पैनी नजर ; 40 लाख रुपए मूल्य के एक्सपायर शराब बरामद, चुनाव में इस्तेमाल किए जाने की संभावना

13 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर, गोंडा। लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम बलरामपुर निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी चल रही है। 

रविवार को आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान 40 लाख रुपये की विदेशी एक्सपायर शराब बरामद हुई है। लोकसभा चुनाव में इसके प्रयोग की संभावना जताई जा रही थी। 

अवैध शराब के गोरखधंधे को रोकने के लिए डीएम ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में आबकारी विभाग की टीम गठित किया है। अब तक 342 छापों में 1232 लीटर अवैध शराब बरामद की जा चुकी है। 44 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन ने अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। डीएम ने कहा है कि अवैध शराब माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी पत्रावली उनके न्यायालय पर प्रस्तुत करें। छापेमारी के दौरान पकड़ी गई एक्सपायर डेट की 464 पेटी विदेशी शराब आबादी से दूर ले जाकर नष्ट कराई गई है। ताकि किसी भी प्रकार का प्रदूषण फैलने की गुंजाइश न रहे। डीएम अरविंद सिंह ने बताया कि नष्ट कराई गई एक्सपायर डेट की शराब चुनाव में दुरुपयोग होने की पूरी संभावना थी। उन्होंने कहा कि शराब नष्ट करने के पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है।

डीएम बोले- अवैध शराब माफिया को संरक्षण देने वाले लोगों पर प्रशासन की पैनी नजर

डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। गोपनीय सूचनाओं के आधार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी हैं। बताते चलें कि निर्वाचन की आचार संहिता लागू होने के बाद से आबकारी विभाग ने डीएम के निर्देशन में 342 छापे मारे गये हैं। जिसमें 44 मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं। विभिन्न छापेमारी की कार्रवाई में लगभग सवा तीन लाख रुपये की 1232 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। छापेमारी में 840 किग्रा लहन बरामद कर नष्ट करने की कार्रवाई की गई है। 

अवैध शराब बनाने एवं बेचने वाले 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। चार व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध शराब बनाने एवं बेचने के साथ ऐसे लोगों को संरक्षण देने वाले व्यक्तियों पर प्रशासन की पैनी नजर है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़