इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। मॉडर्न सेंट्रल पब्लिक स्कूल लार में शनिवार को अंक-पत्र एवम् पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अंक पत्र एवम् पुरस्कार वितरण समारोह का यह समागम विद्यार्थियों के उत्कृष्टता को सम्मानित करने के एक अवसर के रूप में मनाया गया जहा हर किसी को उनकी मेहनत और समर्पण का पुरस्कार मिलता है।
प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पदक और सम्मान पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो में यूकेजी से शिवम , कक्षा प्रथम से शिवांगी, कक्षा द्वितीय से सिद्धि श्रीवास्तव, कक्षा तृतीय से यश वर्मा, चतुर्थ से शिवम बरनवाल, पंचम से गुनगुन कुशवाहा शामिल हैं।
इन पुरस्कारों के अलावा विद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विभिन्न स्तरों पर विशेष प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिसमे स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब प्राइमरी स्तर पर शौर्य कुशवाहा, जूनियर स्तर पर शोभा शाह और सीनियर स्तर पर प्रिंस बरनवाल को प्रदान किया गया तथा वर्ष 2023-24 के लिए मिडिल स्कूल कैप्टन के खिताब से सावन कुमार को नवाजा गया।
विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विशेष प्रदर्शन करने वाले छात्रों में शिवम कुशवाहा, निधि श्रीवास्तव, हर्ष बरनवाल, सोनम तिवारी, जानवी कुशवाहा, निधि यादव, पलक, मानसी चौहान, हरिओम कुशवाहा, अभय, शिवानी गौतम, शिल्पी चौहान, आदित्य, सावन, आरती, मुनींद्र शामिल रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक अभिमन्यु कसेरा और वरिष्ठ शिक्षिका कलावती जी ने बच्चो को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आगामी नवीन सत्र के शुभेच्छा जाहिर की तथा कहा कि अंक पत्र वितरण महत्वपूर्ण अवसर है, जब छात्रों को उनके शैक्षिक प्रदर्शन का परिणाम दिखाया जाता है। यह न केवल उनके अच्छे और बुरे प्रदर्शन को दर्शाता है, बल्कि उन्हें उनके आगामी ध्येयों के लिए प्रेरित करता है और उन्हें उनकी कमजोरियों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करता है।
इस समारोह में हम न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता को सम्मानित करते हैं, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में हमारे छात्रों के प्रतिभाओं की भी प्रशंसा करते हैं। यहां हम देखते हैं कि कुछ विद्यार्थियों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने जीवन में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं, तो कुछ ने कला, खेल, अनुशासन या सामाजिक क्षेत्रों में अपनी अपनी पहचान बनाई है।
यह समारोह हमें याद दिलाता है कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की प्राप्ति केवल शैक्षिक उत्कृष्टता में ही नहीं होती है, बल्कि हमें उच्च भावनात्मकता, सामाजिक सहभागिता, और नैतिक मूल्यों की प्राप्ति में भी होनी चाहिए।
इस समारोह में हमारे विद्यार्थियों को और उनके प्रयासों को सम्मानित करने का एक अवसर मिलता है, और हमें उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का भी मौका मिलता है। यह समारोह हमारे स्कूल के साथी, शिक्षकों, और माता-पिता के बीच एक बंधन बनाता है और हमें एक साथ एक समृद्ध समुदाय की भावना देता है।
कार्यक्रम के उपरांत अविभावक और छात्र गण अंकपत्र प्राप्त कर विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थो का भी अवलोकन किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."