google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
चित्रकूट

गौकशी व गौ तस्करी करने वाले 03 तस्करों को पुलिस व एसओजी टीम ने पकड़ा, भेजा जेल

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जय करण सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बरगढ़ व एसओजी चित्रकूट की संयुक्त टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 7/2024 धारा 3/5क/8 गौ वध निवारण अधिनियम, मु.अ.सं.57/2023 धारा 429 भादवि व धारा 3/5क /गौ वध निवारण अधिनियम के तीन अंतरराज्यीय गौ कश एवं गौ तस्करों को 2 अदद तमंचा, 4अदद कारतूस, 4अदद छूरा,2अदद लोहे की स्टील रॉड व एक बांका व एक अदद स्कॉर्पियो कार के साथ गिरफ्तार किया गया l

बताते चले कि दिनांक 04/0 2/ 2024 को वादी सूबेदार कोल पुत्र गंगा प्रसाद कोल निवासी महरजा थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दी गई कि मेरा एक बैल (सांड )रंग सफेद व दादूलाल पुत्र मुन्नीलाल कोल निवासी उपरोक्त का एक बैल रंग सफेद गांव के बाहर पेड़ के नीचे बंधे थे कोई अज्ञात व्यक्ति वहां से ले जाकर करीब 4 00 मीटर दूर महरजा जंगल में काटकर उसका मांस ले गए जहां पर बैल (सांड)को काटे हैं वहां पर बैल (सांड) की मुंडी व कुछ मांस व खाल पड़ी है इस सूचना पर स्थानीय पुलिस पर मुकदमा अपराध संख्या 7/2024 धारा 3/5 क/8 बटे गौ वध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ व प्रभारी एसओजी को गौ वध का पर्दाफाश करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे l

आज दिनांक 27.2.2024 को जरिए मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई की महरजा जंगल में गोवंश काटे जाने की जो घटना है उस घटना से संबंधित अपराधी जो प्रयागराज की तरफ से आकर आज फिर जंगल की तरफ जाने वाले हैं यदि जल्दी किया जाए तो अपराधियों को पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर थाना बरगढ़ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पारित कार्यवाही करते हुए चन्नाड की तरफ जाने वाली कच्ची सड़क थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट से एक स्कॉर्पियो कार सफेद रंग में सवार तीन बदमाशों को घेराबंदी व आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया l

आप को यह भी पसंद आ सकता है  श्रम कार्यालय में योजनाओ का लाभ दिलाये जाने के नाम पर गरीब श्रमिकों से की जा रही लूट

पकड़े हुए आरोपियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी की कई तो पहले ने अपना नाम मोहम्मद फैजान पुत्र अब्दुल कय्यूम उम्र करीब 29 वर्ष निवासी अहमदपुर असरौली थाना पूरा मुफ्ती जनपद प्रयागराज जिसकी जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर व पहनी पैंट के दाहिने जेब से दो अदद कारतूस जिंदा 315 बोर नाजायज बरामद हुआ दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद नैस पुत्र मोहम्मद इरफान उम्र 25 वर्ष निवासी खेढूवा थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज बताया जिनकी जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ, तीसरे ने अपना नाम सद्दाम पुत्र मोहम्मद शकील निवासी मरियाडीह उम्र 28वर्ष थाना पूरा मुफ्ती जनपद प्रयागराज बताया जिसकी जामा तलाशी से जानवर काटने के 4 अदद छूरा, दो अदद रॉड स्टील बरामद हुआ अभियुक्त गणों से बरामद देशी तमंचा कारतूस व छूरा बांका आदि के संबंध में रखने का लाइसेंस तलब किया गया तो दिखाने नही पाए और अपनी गलती की माफ़ी मांगने लगे अभियुक्तगणों का धारा 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट का दंडनीय अपराध है तथा अभियुक्तगणों से बरामद स्कार्पियो वाहन संख्या यूपी 60 एफ 8806 के संबंध में पूंछा गया तो सभी लोगों ने सयुक्त रूप से बताया कि यह गाड़ी जिससे हम सभी भाग रहे हैं उन्ही में से इब्राहिम पुत्र हारून निवासी हटवा असरौली थाना पूरा मुफ्ती जनपद प्रयागराज की है जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर को चलानी एप में डालकर देखा गया तो उक्त नंबर का पंजीकृत स्वामी प्रिंस कुमार चौरसिया पुत्र ओमप्रकाश चौरसिया निवासी मिड्डा फेफना बलिया के नाम से पंजीकृत है, जो मोटर साइकिल सुपर स्पेलेंडर का नंबर है चालान एप पर दिखाई दे रहा है। 

अभियुक्तगणों का यह कृत्य धारा 467/468/471भादवि का दंडनीय अपराध है पकड़े गए अभियुक्तों से पूंछ तांछ की गई तो इब्राहिम, जुनैद अहमद, अवधेश पासी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम सब गाय बैलों को इन हथियारों से काटकर उनका मांस इसी स्कार्पियो में रखकर बेचने हेतु ले जाते हैं तथा सभी लोग बेचे हुए गौ मांस का पैसा आपस में बांट लेते हैं l

वहीं अभियुक्तगणों ने बताया कि साहब दिनांक 03/04/02/2024को हम सभी यही 06लोगों में मिलकर दो बैल (सांड) को महरजा गांव से बाड़ा से निकाल कर साड़ों के गले में रस्सी डालकर मारते पीटते हुए जंगल में ले गए थे तथा सुनसान जगह पर ले जाकर उनके पैर रस्सी से बांध कर उन्हे गिराकर काट देते थे परन्तु गांव का एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे देखकर हम लोग डर वश उन्हें उसी हालात में छोड़कर भाग गए थे l

आप को यह भी पसंद आ सकता है  बकवास करते हैं आप सब….संसद में गरजीं जया बच्चन, टैक्स को लेकर हुई तीखी बहस

गौकशी और गौ तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ राकेश मौर्य, उप निरीक्षक पवन कुमार प्रधान, उप निरीक्षक राम अधार सिंह, आरक्षी रंजीत यादव व आरक्षी रोहित यादव रहे वहीं एसओजी टीम में मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुशवाहा, मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया, आरक्षी रोहित सिंह, आरक्षी ज्ञानेंद्र मिश्रा, आरक्षी आशीष यादव, आरक्षी राघवेन्द्र व आरक्षी पवन राजपूत रहे पुलिस ने सभी अभियुक्तगणों को जेल भेज दिया है l

97 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close