Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 2:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

श्रम कार्यालय में योजनाओ का लाभ दिलाये जाने के नाम पर गरीब श्रमिकों से की जा रही लूट

49 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- एक तरफ जहां सरकार गरीब जनता के हितों को लेकर कई तरह की योजनायें चला रही हैं वही दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और संविदा कर्मियों की मनमानी के चलते गरीब जनता को लूटने का काम किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर श्रम विभाग में दलालों का बोलबाला है जो सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के नाम पर जनता को लूटने का काम कर रहे हैं इन दलालों को विभागीय अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण इनके द्वारा ही योजनाओं की फाइल स्वीकृति कराई जाती हैं व मनमाने तरीके से लूट की जाती है l

सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना उ. प्र. भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिए कई तरह की योजनाये चलाई जा रही है जिसके पन्जीकरण को लेकर गरीब जनता को लूटा जा रहा है l श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कई बार आवाज उठाई गयी जिसमें विभागीय अधिकारियो और जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियो की मनमानी के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो सकी l श्रम प्रवर्तन कार्यालय मे सम्विदा कर्मी कमप्यूटर आपरेटर जगत राम और एकाउण्टेन्ट द्वारा जमकर गरीब जनता को लूटा जा रहा है l श्रम प्रवर्तन कार्यालय के दलालो को लगाकर अवैध श्रमिक पन्जीकरण कराये जा रहे हैं l

जिसमें सरकारी शुल्क से ज्यादा वसूली की जा रही है वही योजनाओ के नाम पर मनमाने तरीके से रुपये लिये जा रहे हैं l श्रमिकों के पन्जीकरण के लिए मनरेगा में पचास दिन काम और अन्य दैनिक मजदूरी मे 90दिन काम निर्धारित है जबकि विभाग में हो रहे श्रमिकों के पन्जीकरण में विभागीय ठेकेदारो से फ़र्जी कार्य दिखाकर पन्जीयन किया जा रहा है जिससे ठेकेदारो और विभागीय अधिकारियों की मनमानी से गरीब जनता खासा परेशान है l

*श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में दलालों का बोलबाला, कोई नहीं है देखने वाला*

श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में साइकिल सहायता योजना, सौर ऊर्जा योजना, मात्रत्व हित लाभ योजना, शिशु हित लाभ योजना, दुर्घटना सहायता योजना, शादी अनुदान योजना, आवास योजना के नाम पर दलालों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है

श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय के प्रमुख दलालों में शिव शंकर साहू व राजेश सोनी का बोलबाला पूरे विभाग में चलता है जिनकी अवैध वसूली के बगैर किसी भी लाभार्थी को योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता है अगर पैसे दिए गए तो फाइल तुरन्त पास कर दी जाती है अगर पैसे नहीं मिले तो फाइल रिजेक्ट कर दी जाती है जिसके चलते गरीब श्रमिकों को दलालों की बात मानते हुए पैसे देने पड़ते हैं वहीं विभाग में गरीबदास साहू, राजू खान व रावेन्द्र मिश्रा की दलाली का बोलबाला है जो गरीब श्रमिकों से योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के नाम पर श्रमिकों को लूटने का काम कर रहे हैं l

वहीं श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण तिवारी अभी हाल ही में स्थानांतरित होकर जिले में तैनाती ली है जिसके कारण अभी इन दलालों व जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत को समझ नहीं पाए हैं वहीं अभी तक श्रम प्रवर्तन अधिकारी का कार्यभार दुष्यंत सिंह को मिला था जिनका स्थानांतरण श्रम कार्यालय मानिकपुर के लिए हो गया है लेकिन अवैध वसूली व दलालों के मोह के कारण वह मानिकपुर न जाकर श्रम कार्यालय कर्वी में ही बैठ रहे हैं व उनके मानिकपुर कार्यालय का कार्यभार चहेते दलाल शिव शंकर सोनी द्वारा देखा जा रहा है जो कार्यालय खोलते व बन्द करते हैं श्रम प्रवर्तन अधिकारी व संविदा कर्मियों से साठ गांठ कर दलालों ने कार्यालय में जमकर कमीशन खोरी व धाँधली मचा रखी है l

संविदा कर्मियों व दलालों के भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद कोई कार्यवाही न होने के कारण गरीब जनता दर दर भटक रही है और विभाग में कार्यरत कर्मचारी अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे हैं आखिर कब तक मजदूरो का शोषण होता रहेगा l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़