Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

गाली के बदले गोली ; मामूली बात पर 70 वर्षीय गब्बर का खूनी खेल…. आपका दिमाग घुमा देगी

23 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की गाली के बदले गोली ; मामूली बात पर 70 वर्षीय गब्बर का खूनी खेल…. आपका दिमाग घुमा देगी लखनऊ के मलिहाबाद में तिहरे हत्याकांड की वजह जमीन का विवाद नहीं, बल्कि चाचा-भतीजी में हुई गाली गलौज थी। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपित सिराज ने बताया कि जमीन के मसले पर बातचीत के दौरान भतीजी फरहीन ने ऐसी गाली दी, जिससे वह आगबबूला हो गया। उसने तुरंत रायफल लोड की और जो बीच में आया, उसे गोली मार दिया दी। फरहीन को गोली नहीं लगी तो फराज ने रायफल लोड कर फायर झोंक दिया।

मलिहाबाद पुलिस ने हत्यारोपित सिराज और उसके बेटे फराज को रविवार को हजरतगंज स्थित सीपी कैंप कार्यालय में मीडिया के सामने भी पेश किया। हिस्ट्रीशीटर सिराज ने दावा किया कि जिस जमीन पर उसके रिश्तेदार अपना दावा कर रहे हैं, उसमें करीब दो बीघा उसने खरीदी है। गोली मारने की बात पर सिराज ने बताया कि वह जमीन के सिलसिले में फरीद के घर बात करने गया था। उसकी दुश्मनी जमीन के लिए पैरवी कर रहे सलमान से थी। फरीद के परिवार से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन उसे शक था कि फरीद और उनके परिवारीजन सलमान और तैय्यब को सपोर्ट कर रहे हैं।

सिराज ने बताया कि घर पर बातचीत के दौरान भतीजी फरहीन ने ऐसी गाली दी, जो उसे नागवार गुजरी। आपराधिक प्रवृत्ति के सिराज ने गाड़ी में रखी रायफल निकालकर लोड कर ली। फरहीन ही उसका टारगेट थी, लेकिन गोली चली तो उसका बेटा हंजला बीच में आ गया और उसे गोली लग गई। फरीद के चचेरे भाई मुनीर ने बीच बचाव का प्रयास किया तो गुस्से में उन्हें भी गोली मार दी। फराज ने देखा कि फरहीन बच गई तो उसने पिता के हाथ से बंदूक छीनकर उसे गोली मार दी, फिर पिता-पुत्र वहां से भाग गए।

‘सलाखों के पीछे से मेरी हत्या करवा सकता है सिराज’

सिराज और फराज की गिरफ्तार की सूचना पर रविवार को मलिहाबाद कोतवाली में भीड़ जुट गई। भीड़ बढ़ती देख पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए आनन-फानन में दोनों को जीप से सीएचसी ले गई। वहां भी भीड़ लगी रही और लोग सिराज को कोसते रहे। लोगों का कहना था कि इस शख्स ने बच्चे को भी नहीं बख्शा। वहीं, पत्नी और बच्चे को खो चुके मोहम्मदनगर निवासी फरीद खान पुलिस की कार्रवाई से नाखुश हैं। उनका कहना है कि ऐसे अपराधी का एनकाउंटर होना चाहिए था। सिराज खुद को बचाने के लिए जेल के भीतर से उनकी हत्या करवा सकता है।

पत्नी और बेटे को खोने वाले फरीद ने सोशल मीडिया पर भी एक विडियो वायरल किया है। इसमें वह कह रहे हैं कि ऐसे कुख्यात अपराधी के घर पर बुलडोजर कब चलेगा और संपत्तियों की जांच कब होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़