संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज चित्रकूट में होगी। इस कैबिनेट बैठक में राम गमन पथ को लेकर चर्चा होगी। बैठक में सभी न्यासी भी मौजूद रहेंगे।
तहसीलदार का किसानों से अभद्र भाषा में बात करने के मामले में सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता को हटा दिया है। उन्हें जिला मुख्यालय अटैच किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में 16 जनवरी 2024 को ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में “श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास” की पहली बैठक होगी। दोपहर 1.30 बजे से प्रारंभ होने वाली बैठक में न्यास से संबंधित जानकारी, न्यास के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों का प्रस्तुतीकरण, जिसमें अमरकंटक (प्रसाद योजनान्तर्गत) में प्रस्तावित विकास कार्य, चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा पथ एवं अन्य प्रस्तावित कार्य, बृहस्पति कुंड तथा चित्रकूट (पवित्र मंदाकनी) के घाटों का विकास कार्यों का प्रस्तुतिकरण तथा लीला गुरुकुल प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना के प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण होगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."