google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बांदा

सांसदों का रिपोर्ट कार्ड…जनता जनार्दन ने किया जारी….पढिए पूरी खबर को

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

आत्माराम त्रिपाठी रिपोर्ट

बांदा। आज देश भर में 2024के लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां देखने को मिल रही है कोई ऐसा प्रदेश जिला नहीं है जंहा चुनावी चर्चा ना चल रही हो तथा चुनावी रणनीतें ना बन रही हों हर तरफ हर नुक्कड़ में एक ही चर्चा है हमारे जनपद का सांसद कैसा हो हमारे देश का प्रधानमंत्री कैसा हो इसी बात को लेकर हम चर्चा कर रहे हैं।

आज बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र की जंहा कुछ भूतपूर्व सांसद विवाद रहित सर्व स्वीकार होते हुए अनन्त यात्रा पर संसदीय क्षेत्र एवं अपने चाहने वालों को छोड़ कर चले गए तो कुछ का विवादों से इतना गहरा नाता रहा है कि उनकी कटु यादें आज भी लोगों के मन-मस्तिष्क में ताज़ा हैं।यह तो रही उन भूत पूर्वों की कहानी जो अब हमारे मध्य नहीं है। और जो है उनमें हम श्री भैरों प्रसाद मिश्र के कारनामों पर नजर डालते हैं तो धरातल पर देखते हैं कि श्री भैरों प्रसाद मिश्र हमेशा अपने संसदीय क्षेत्र के लिए संघर्षरत रहे लोक सभा में दो हजार से अधिक प्रश्न उठाए गये जिसमें उन्होंने शत -प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें उन्हें उस सत्र का सर्वश्रेष्ठ सांसद होने के सम्मान से नवाजा गया।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  शादी, सेक्स और मर्डर ; पति के पीछे युवती ने बनाए नाजायज संबंध, झगड़ा हुआ तो रास्ते से हटाया

इसी कड़ी में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों में नजर डालें तो माननीय पूर्व सांसद श्री भैरो प्रसाद मिश्र जी के प्रयासों से उनके कार्यकाल में 2014/2019तक संसदीय क्षेत्र बाँदा-चित्रकूट में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किये गए महत्वपूर्ण विकास कार्य कुछ इस प्रकार हैं-

(1) झाँसी से मानिकपुर एवं बांदा से कानपुर तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण का शिलान्यास एवं कार्य प्रगति पर तथा बाँदा, अतर्रा,चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशनों का उच्चीकरण!

(2) झाँसी से मानिकपुर एवं बांदा से कानपुर तक रेलवे लाइन का विद्युतीकरण का कार्य जो आज पूर्ण हो चुका है!

(3) रक्षा कॉरिडोर के निर्माण हेतु भूस्वामियों से जमीन क्रय प्रक्रिया शुरू की थी!

(4)बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु भूस्वामियों से जमीन क्रय किया जा चुका था जो अब तैयार है!

(5)राम वनगमन मार्ग परिपथ अयोध्या से चित्रकूट तक निर्माण हेतु शिलान्यास 2019 जनवरी मे हुआ था जिसका कार्य आज प्रगति पर है!

(6)भारत माला प्रोजेक्ट हेतु डी० पी० आर० बन कर तैयार था!

(7) चित्रकूट में रानीपुर वन्य जीव बिहार केन्द्र राष्ट्रीय वन अभयारण्य घोषित जो 2018 मे हुआ!

(8) चित्रकूट जिले के ग्राम खोंह मे बच्चों तथा महिलाओं के लिए 200 बेड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण पूर्ण हुआ 2018 में!

(9) जनपद चित्रकूट देश के आकांक्षावादी जनपद के रूप में चयनित कर विकास कार्य शुरू किया गया 2017 में !

आप को यह भी पसंद आ सकता है  तीन साल से अपने बेटे के साथ घर में बंद महिला की कहानी सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न….

(10) पं० श्याम प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत ग्राम मऊ एवं कसहाई को समूह बनाकर 30 गाँवो का विकास किया गया 2019के पहले!

(11) चित्रकूट परिक्षेत्र को रामायण सर्किट योजना मे लेकर विकास कार्य लगभग पूर्णता की ओर एवं कालिंजर किला व बाम्बेश्वर मन्दिर के विकास हेतु 8 करोड़ 75 लाख रूपये स्वीकृत कर कार्य लगभग पूर्ण ।

(12) बाँदा से मर्का तक राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण !

(13) प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत विशेष बजट से 103 सड़कों का निर्माण हुआ था !

(14) बाँदा शहर को अमृत योजना मे लेकर विकास करने की योजना बनाई थी!

(15) बाँदा मे एफ एम रेडियो केन्द्र संचालन कराया!

(16)बाँदा डाक खाना में पासपोर्ट कार्यालय खोला गया !

(17) चित्रकूट में खोह के पास रेलवे लाइन के ऊपर ओवरव्रिज का कार्य शुरू कराया था तथा बाँदा से लेकर चित्रकूट तक दर्जनों अन्डरव्रिजों का निर्माण हुआ। 

(18) बाँदा नरैनी कालिंजर एवं कालिंजर चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य हुआ!

(19) प्रधानमंत्री सहायता राहत कोष से सांसद कोटे से गम्भीर बीमारियों के इलाज हेतु 503 लोगो को पाँच करोड़ साठ लाख रुपये की सहायता उपलब्ध करायी थी!

(20) केन्द्र सरकार की उज्वला योजना से बाँदा मे एक लाख चौवालिस हजार तथा चित्रकूट में एक लाख तीन हजार पाँच सौ लोगो को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया था!

आप को यह भी पसंद आ सकता है  यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने किया जिला कार्यकारिणी का गठन

(21) पं० दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना अन्तर्गत दोनों जनपदों के सभी राजस्व ग्रामों तथा मजरों मे विद्युतीकरण का कार्य पूर्णतः की ओर एवं 31 नये विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण हुआ था !

(22) जनपद चित्रकूट धाम के देवांगना हवाई अड्डे के विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहित कर निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया था जो अब चालू होने वाली है !

(23) केन्द्रीय नदी जलमार्ग योजना मे यमुना नदीबेदां,औगासी,राजापुर और मऊ मे जलयान ठहराव केन्द्र स्वीकृत हुआ!

(24) नमामि गंगे योजना अन्तर्गत चित्रकूट की पवित्र मन्दाकिनी नदी की सफाई योजना स्वीकृत कराया।

(25) जनपद चित्रकूट में मऊ को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था!

(26) खोह से मानिकपुर और मानिकपुर से इटवा डुड़ैला तक रोड का चौड़ीकरण हुआ। 

(27) भरतकूप को चौकी को थाने का दर्जा मिला और सरधुआ में नया थाना बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था!

(28) वाल्मीकि आश्रम, राजापुर,मड़फा भरतकूप आदि तीर्थ स्थलों को विकसित किया गया!

(29) सबसे बड़ा कार्य हुआ खनन माफियाओं पर नकेल कसने का काम किया ओवर लोडिंग और अवैध खनन का हमेशा विरोध किया है! इतना ही नहीं और भी कई सराहनीय कार्य इनके कार्यकाल में हुए हैं जिनकी जानकारी आगे आप लोगों को मिलेगी।

106 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close