चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक पीड़िता के साथ पुलिस की बेहद शर्मनाक व्यवहार सामने आया है। दरअसल, चोर पीड़ित व्यक्ति के घर से करीब 2 लाख रुपये और 3 लाख रुपये कीमत की जूलरी लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना से सदमे में आईं पीड़ित की उनकी मां पुलिसकर्मियों के सामने रोने लगीं तो उन्हें समझाने और तसल्ली देने के बजाय पुलिसकर्मी उल्टा उन्हें धमकाने लगे। एक पुलिसकर्मी ने तो यहां तक कह दिया कि अरे चोरी ही हुई है, कोई मरा थोड़ी है जो रो रही हो।
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां सजवान नगर में चोरों ने करीब 5 घरों की बाहर से कुंडी लगाकर एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर पीड़ित व्यक्ति के घर से करीब 2 लाख रुपये और 3 लाख रुपये कीमत की जूलरी लेकर फरार हो गए। 9 नवंबर को हुई घटना में पुलिस ने 4 दिन बार केस दर्ज किया है।
‘लिस्ट क्या बना रहा है, दहेज थोड़ी मिलेगा’
पीड़ित का आरोप है कि जब वह शिकायत में घर से चोरी हुए सामान की लिस्ट दे रहे थे तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा लिस्ट क्या बना रहा है, दहेज थोड़ी मिलेगा। जिसके बाद शिकायत में सिर्फ कीमती सामान चोरी होने की बात लिखवाई गई। एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
मां रोने लगीं तो धमकाया
दीपक ने बताया कि 8 दिसंबर को उनकी बहन की शादी है। उसकी शादी के लिए जरूरी सामान खरीदना था, इसलिए घर में 2 लाख रुपये रखे हुए थे। चोर उन्हें भी ले गए। चोरी की घटना से सदमे में आईं उनकी मां पुलिसकर्मियों के सामने रोने लगीं तो उन्हें समझाने और तसल्ली देने के बजाय पुलिसकर्मी उल्टा उन्हें धमकाने लगे। एक पुलिसकर्मी ने तो यहां तक कह दिया कि अरे चोरी ही हुई है, कोई मरा थोड़ी है जो रो रही हो।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."