इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, भाटपार रानी, बिहार राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवक्ता एवं प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड में शिक्षकों की भर्ती के लिए घोषित परिणाम में मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी देवरिया के हिंदी विभाग के छात्रों ने अपना परचम लहरा दिया है |
घोषित परिणामों के अनुसार इस महाविद्यालय के हिंदी विभाग से करीब एक दर्जन पूर्व छात्रों का चयन प्रवक्ता एवं टीजीटी पदों के लिए हुआ है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हिंदी के प्रतिबद्ध अध्यापक डॉ पवन कुमार राय ने बताया है कि बिहार लोकसभा आयोग द्वारा घोषित रिजल्ट के अनुसार प्रवक्ता हिंदी पद पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र उमेश कुमार गुप्ता, दुर्गेश कुमार मिश्रा,रजनीश कुमार भाटिया,तथा अवनीश नाथ त्रिपाठी का चयन (प्रवक्ता संगीत) हुआ है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक स्तर तक हिन्दी की विद्यार्थी रही प्रतिभा राय का चयन प्रवक्ता अग्रेजी के पद पर हुआ है| इसी प्रकार प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड में भी महाविद्यालय के हिंदी विभाग से अनेक छात्रों \छात्राओं का चयन हुई है|
डॉक्टर राय ने बताया कि हिंदी विभाग के पूर्व छात्र दुर्गेश कुमार मिश्रा, बृजेश कुमार गुप्ता, सत्येंद्र कुमार भारती, कुमारी सरिता चौबे, कुमारी सोनी सिंह ,विनय कुमार चौबे आदि का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया है | उन्होने बताया कि टीजीटी हिन्दी के लिये आयोग द्वारा घोषित राज्य स्तरीय मेधासूची मे सोनी सिंह ने सामान्य श्रेणी में 83वां रैंक तथा सत्येन्द्र कुमार भारती ने 153 वां रैंक प्राप्त किया है|
महाविद्यालय से एक साथ करीब एख दर्जन छात्रों को प्रवक्ता एवं प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड में रोजगार प्राप्त होने से महाविद्यालय में खुशी की लहर व्याप्त है तथा हिंदी विभाग के छात्रों ने अपनी उपलब्धियां से अपने गुरुजनों एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया हैं| उन्होने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थी लगातार उनके मार्गदर्शन एवम सम्पर्क में बने हुए थे|
महाविद्यालय से इन छात्रों को चयनित होने पर महाविद्यालय के प्रबंधक एवम भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंस, प्राचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र गौङ,प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष एवं अध्यापक डॉ पवन कुमार राय हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह ,डॉक्टर अभिमन्यू पांडे ,डॉक्टर कनक लता ,डॉक्टर सुशील कुमार पांडे डॉक्टर दिनेश वर्मा, डॉ अमन तिवारी डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ,डां धर्मजीत मिश्र डॉ रवि सिंह, डॉ अजय सिंह, डॉ पूनम यादव, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ रामावतार वर्मा डॉक्टर कम देश नारायण मिश्रा डॉक्टर सुधीर शुक्ला आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित अध्यापकों को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."