चुनीलाल प्रधान की रिपोर्ट
करनैलगंज ,गोण्डा । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालेमऊ (बैसन पुरवा)गांव में खेत से साड़ हांकने गए व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।
पुलिस को दी गई सूचना में मृतक की पत्नी सीतापति ने बताया है कि उसके पति सर्वादीन (43) वर्ष 19 सितंबर को सुबह लगभग सात बजे खेत में साड़ हांकने गए थे वहीं तालाब में गहरा पानी होने के नाते डूबने से उनकी मौत हो गई।
शुभचिंतक अजय पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम करवाकर शव परिजनो को सौप दिया है, जिसका अन्तिम संस्कार 20 सितम्बर सुबह नौ बजे तक किया जायेगा ।
85 पाठकों ने अब तक पढा
इसे भी पढें जाली नोटों के कारोबारियो को पकड़कर बरामद किया पांच लाख के नकली नोट
Powered by Inline Related Posts
[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]