हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर छत्तीसगढ़। कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 67 नग देशी प्लेन शराब व 03 नग जीप्सी फाईन विस्की अंग्रेजी शराब कुल 12600 एमएल किमती 5720 जप्त किया गया ।
नाम आरोपी 01. दिलीप कुमार कुर्रे पिता स्व. नारद उम्र 38 साल निवासी देवरी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) जिला बिलासपुर द्वारा निजात अभियान के तहत् थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थो का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके मद्देनजर तथा कृष्ण जन्माष्ठमी उत्सव पर सतत् पेट्रोलिंग किया जा रहा था।
इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम देवरी लाखापार का दिलीप कुर्रे अपने मकान बाडी में अवैध रूप से कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर मे शराब भट्ठी बंद होने के कारण भारी मात्रा में शराब रखा है। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस.जे.पी.यु.बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर मुखबीर के बताये गये स्थान में जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी दिलीप कुर्रे द्वारा अपने बाडी के ईटा में सीमेंट के बोरी में 67 नग देशी प्लेन शराब व 03 नग जीप्सी फाईन विस्की अंग्रेजी शराब कुल 12600 एमएल किमती 5720 छिपाकर रखा था जो विधिवत आरोपी के कब्जे से जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को दिनॉक 07.09.2023 के 16. 30 बजे गिरफ्तार कर को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।
उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नरेश कुमार चौहान के साथ सउनि शिव सिंह बक्साल आर. चन्द्रप्रकाश भारद्वाज प्रदीप सोनी का सराहनीय योगदान रहा है । जप्त किया गया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."