Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिस आशिक पर जी जान से बढ़कर भरोसा था उसी ने जिस्म के भेड़ियों के सामने परोस दिया 

49 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मुरादाबाद। जिस प्रेमी पर उसे दुनिया से ज्यादा भरोसा था उसी ने उसके विश्वास को चकनाचूर कर दिया। 

घुमाने के बहाने लेकर गया था और फिर बेहोशी की हालत में दोस्तों के सामने ले जाकर डाल दिया। युवती ने बताया कि उसे जब होश आया तो उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। सामने 4 युवक खड़े थे। पीड़िता ने कहा कि होश आने पर उसके प्रेमी ने उसे अपने मोबाइल में लिए वीडियो दिखाए। बोला- “चाहती है ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न हों तो अपना मुंह बंद रखना।”

पीड़िता मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली है। उसका प्रेमी शुएब भी उसके घर के ठीक सामने ही रहता है। पीड़िता ने कहा कि वो बचपन से ही शुएब को जानती है। दोनों में शुरू से ही अच्छी दोस्ती रही है। लेकिन, डेढ़ साल पहले ये दोस्ती अफेयर में तब्दील हो गई। इसके बाद से शुएब और पीड़िता के बीच फिजिकल रिलेशन बने। पीड़िता बोली- शुएब ने मुझसे शादी करने का वादा किया था। वो लगातार मुझे मिलता रहता था। उसने शादी का प्रॉमिस करके ही मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे। मुझे नहीं पता था कि उसके मन में क्या चल रहा है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो मुझे इस तरह बर्बाद कर देगा।

नर्सिंग होम में कंपाउंडर है आरोपी शुएब

पीड़िता ने बताया कि शुएब कोहिनूर तिराहे पर स्थित एक नर्सिंग होम में कंपाउंडर था। इस केस के बाद से वहां से जा चुका है। जबकि पीड़िता की मां की तभी मौत हो गई थी जब वो महज दो साल की थी। युवती ने बताया कि उसके पिता मजदूरी करने जाते थे तो वो घर पर अकेली होती थी। इसी का फायदा उठाकर शुएब घर में आ जाता था और उसके साथ रेप करता था। युवती ने कहा कि वो भी मिलने शुएब के घर जाती थी। लेकिन, एक बार उसकी मां के देख लेने के बाद शुएब के घर पर उसके पिता ने कैमरे लगवा दिए थे। इसके बाद से वो उससे बाहर ही मिलती थी।

बात खुलने पर शादी से मुकर गया था आरोपी

पीड़िता बोली- जब शुएब के घर वालों को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो शुएब इस रिश्ते से साफ मुकर गया। डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद उसने शादी करने से भी इनकार कर दिया। इसलिए मैंने मझोला थाने में शिकायत कर दी। इसके बाद शुएब और उसके परिजन निकाह करने के लिए तैयार हो गए थे।

बोला-चलो घुमाकर लाता हूं, इसके बाद गैंगरेप कराया

पीड़िता बोली- “थाने में समझौते के बाद शुएब और उसके घर वालों ने ऐसे एहसास कराया कि वो निकाह की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच 18 जून को शुएब ने कहा कि चलो तुम्हें हाईवे पर घुमाकर लाता हूं। ये कहकर वो मुझे साथ ले गया। सफेद रंग की कार, जिसमें वो मुझे बैठाकर ले जा रहा था उसमें 3 युवक और सवार थे। इनमें से एक शुएब का भाई उवैस था।

उवैस ने मुझे खाने को समोसा और कोल्ड ड्रिंक दी। कोल्ड ड्रिंक पीते ही मैं बेहोश हो गई। रात के करीब 11 बजे मुझे होश आया तो मैं कुंदरकी में टावर के पास पड़ी थी। मेरे शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। मैंने नजर उठाकर देखा तो ठीक सामने हाथ में मोबाइल लिए मेरा प्रेमी शुएब खड़ा था। उसने मुझे मेरी न्यूड वीडियो दिखाकर कहा कि किसी से कुछ भी कहा तो ये वीडियो वायरल कर दूंगा।”

बदनामी के डर से चुप रही फिर लिखाई रिपोर्ट

पीड़िता बोली- शुरू में तो मैं बदनामी के डर की वजह से खामोश रही। मैंने किसी से कुछ नहीं कहा। फिर 30 जुलाई को शुएब की मां ने भी मुझे धमकाया। इसके बाद मैंने एसएसपी मुरादाबाद से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने शुएब, उवैस और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन, इसके बाद भी आरोपी मुझे चैन से जीने नहीं दे रहे हैं। लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़