महिला ने ससुरालीजनों पर बंधक बनाकर मारपीट करने का लगाया आरोप,

84 पाठकों ने अब तक पढा

राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट 

कोंच, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भगत सिंह नगर में महिला ने ससुराली जनों पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शनिवार की दोपहर पुलिस से शिकायत कार्यवाही की गुहार लगाई है।

ज्ञात हो कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भगतसिंह नगर निवासिनी महिला फरहानाज का विवाह कानपुर देहात के थाना सिकंदरा के गाँव प्रीतमपुर निवासी इस्लाम के साथ कुछ समय पूर्व हुआ था। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं ।

पीड़िता का आरोप है कि उसका पति शादी के दिन से ही प्रताड़ित करता आ रहा है और एक बड़ी कार की मांग भी करता है। एक माह पूर्व एक शादी समारोह के दौरान उसके पति ने उसे सभी रिश्तेदारों के सामने मारा पीटा और एक कमरे में बन्द कर बंधक बना दिया और फिर ससुरालीजनों ने मारपीट की। इसके बाद 15 अगस्त के दिन बच्चों के स्कूल जाने के बहाने वह वहां से निकल पाई और अपने माता पिता के घर कोंच आ गई। अब उसका पति उसे फोन पर धमकी दे रहा है और जान से मारने की बात कर रहा है।

पीड़िता ने पुलिस से ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top