Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कृषि मंत्री ने निर्माणाधीन मॉडर्न वेटनरी पॉलीक्लीनिक का किया निरीक्षण ; निर्माण की धीमी गति पर जताई नाराजगी

43 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ(पैक्सफेड) द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से देवरिया-कसया रोड पर कराये जा रहे मॉडर्न वेटनरी पॉलीक्लीनिक के निर्माण कार्यो का कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने आज सुबह आकस्मिक निरीक्षण किया।

निर्माण कार्य की धीमी गति तथा कार्यो की गुणवत्ता को देखकर कृषि मंत्री ने पैक्सफेड के अधिकारियों को फटकार लगायी तथा सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं में अकारण विलंब किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगा।

कृषि मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी से इन कार्यो की जल्द जांच कराकर ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि कार्यदायी संस्था और ठेकेदाफ अपेक्षित सुधार नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाए। कृषि मंत्री ने निरीक्षण के दौरान मौजूद पशुपालन विभाग के अधिकारियों से लंपी वायरस के टीके की मौजूदगी की जानकारी ली तथा शत-प्रतिशत पशुओं के टीकाकरण का निर्देश दिया।

इस दौरान सीडीओ रवींद्र कुमार,एसडीएम योगेश कुमार गौड़, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार वैश्य,श्रीनिवास मणि त्रिपाठी,अम्बिकेश पाण्डेय, मारकंडेय तिवारी,प्रभाकर राय,रामशीष गुप्ता,रामशीष प्रसाद समेत पैक्सफेड व पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़