ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए आए दिन व्यवस्था में बदलाव हो रहा है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ता है। रविवार को मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस दौरान गलियों से लेकर मंदिर परिसर तक उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भीड़ में फंसे श्रद्धालु रेलिंग फांदकर खुद का बचाव करते दिखे। बांके बिहारी मंदिर के पट खुलने से पहले ही रविवार सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर से प्रवेश द्वार से लेकर बांकेबिहारी बाजार और फहाहारी बाबा की गोशाला तक कतार देखी गई। जैसे ही मंदिर के पट खुलते बेसब्री से दर्शन का इंतजार कर रहे श्रद्धालु मंदिर में उमड़ पड़े। मंदिर जयकारों से गुंजायमान हो गया।
मंदिर को जाने वाली गलियों और मंदिर में जबर्दस्त भीड़ होने के बीच श्रद्धालु भीड़ के बीच से निकलकर रेलिंग फांदकर आगे निकलने का जतन करते देखे गए।कई महिला श्रद्धालु भीड़ से बाहर निकलने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वहां तैनात पुलिसकमियों ने उन्हें रोक दिया। श्रद्धालुओ की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मी और मंदिर के सुरक्षा गार्डों का पसीना निकल गया। शाम से लेकर मंदिर के बंद होने तक श्रद्धालुओं के बीच अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए आपाधापी देखी गई। आगरा से आए विनोद ठाकुर ने बताया की व्यवस्थाओं के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। हर जगह जाम की स्थिति बनी रहती है मंदिर तक पहुंचने के लिए 2 से ढाई घंटे का समय लग गया।
प्रशासन की मनमानी के चलते व्यवस्थाएं फेल
भगवान बाँके बिहारी मंदिर दर्शन को पहुँची महिला श्रद्धालु शालू शर्मा ने बताया कि व्यवस्थाओं के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है।
मंदिर जाने वाले मार्गों पर ना तो कोई पुलिसकर्मी दिखाई दे रहा है और ना ही कोई व्यवस्था प्रशासन के द्वारा यहां की गई है। प्रशासन अपनी मनमानी करता है तो लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."