इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनकटा मिश्र के रमेश मिश्र के सुपुत्र रजत मिश्र और उमेश मिश्र के सुपुत्र उत्कर्ष मिश्र का चयन “जिला युवा संवाद” कार्यक्रम के निमित्त किया गया है।
उत्कर्ष मिश्र ने बताया की नेहरु युवा केंद्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के प्रस्ताव पर बाबा रैनाथ ब्रह्म सेवा संस्था के अध्यक्ष रजत मिश्र व कार्यक्रम समन्वयक उत्कर्ष मिश्र का चयन “जिला युवा संवाद कार्यक्रम” के लिए किया गया है।
उत्कर्ष मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन बाबा रैनाथ ब्रह्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय सलेमपुर में 15 अगस्त से पूर्व किया जाना हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 साल की यात्रा को देश के लिए ‘‘अत्यंत महत्वपूर्ण’’ करार दिया और इस ‘‘अमृत काल’’ में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के ‘‘पंच प्राण’’ का आह्वान किया। उसी पंचप्रण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इन दोनों युवाओं के नेतृत्व वाली संस्था का चयन किया गया है।
संस्था के संचालक रजत मिश्र ने कार्यक्रम संयोजक के रुप में सौम्य वत्सल मिश्रा, कार्यक्रम सह संयोजक के रुप में अभिषेक सिंह कुशवाहा व सुरज गुप्ता और कार्यक्रम संचालन समिति के सदस्य के रुप में विशाल साहू गुप्ता, प्रशांत तिवारी, देवव्रत पांडेय, अंकित कुमार गोलू, विपुल पांडेय, अनुराग पांडेय, राकेश यादव, रवि सिंह बघेल, अभिषेक चौबे के नाम की घोषणा की हैं।
इस उपलब्धि पर जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और शिक्षाविदों ने शुभकामनाएं दीं हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."