Explore

Search

November 3, 2024 1:13 am

केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन के जीवन में आई खुशहाली: सुरेश तिवारी

5 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे महा संपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश तिवारी ने लोगों से संपर्क कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं से आमजन के जीवन में खुशहाली आई है। 2014 से लेकर अब तक अपने 9 वर्षों के शासनकाल में केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों, नौजवानों, किसानों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन की है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के गरीबों को रूपए पांच लाख सलाना के मुफ्त इलाज की व्यवस्था केंद्र की मोदी सरकार ने सुनिश्चित की है। विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में लगभग 200 करोड़ से अधिक कोरोना के वैक्सीन देश के लोगों को मुफ्त में लगाए गए हैं ।

लगभग नौ हजार जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के किसानों को रु 6000 सालाना किसान सम्मान निधि देने का कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक विरासतों को भी सजाने एवं सवारने का कार्य किया जा रहा है। यहां प्रमुख रूप से मनोज कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा,श्रवण आर्य,रवी कुमार भारती, माधुरी देवी, मनोरमा देवी एवं रीतू शर्मा उपस्थित थीं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."