समाज को नई दिशा और दशा के लिए नए अध्यक्ष और सचिव का हुआ चुनाव

86 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट 

भोई (महरा)।  समाज बाईसाराज जिला बिलासपुर का दो दिवसीय महासभा का आयोजन ग्राम मोहरा में संपन्न हुआ जिसमे समाज को नई दशा और दिशा के लिए चर्चा हुआ एवम नए अध्यक्ष और सचिव के लिए पहले चुनाव करवाने के नामांकन दाखिल किया गया।

समाज ने जिला भोई महरा बाईसराज की सर्वसमिति से सुनील भोई देवरीखुर्द( तोरवा) निवासी को अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारी अध्यक्ष संतोष भोई निरतु निवासी सचिव रवि शंकर भार्गव कतीयापारा निवासी कोषाध्यक्ष अमित भोई गनियारी निवासी महिला नगर अध्यक्ष त्रिवेणी भोई 27 खोली निवासी को चुना गया समाज मे चुनाव के चलन को रोक कर आपसी सर्वसम्मति से समाज की बागडोर इनके हाथ मे दिया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top