अपराध

ये गंदा धंधा कभी होता नहीं मंदा ; स्पा सेंटर की आड़ में लड़के-लड़कियां करते हैं जमकर अय्याशी 

 दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अजमेर घर के आसपास, होटल्स में, हर शहर, हर इलाके में आपको स्पा और मसाज पार्लर के बोर्ड लगे दिख जाएंगे। हमारे देश में स्पा की डिमांड तेजी से बढ़ी है। युवाओं में स्पा का क्रेज काफी ज्यादा है, लेकिन इन्हीं स्पा सेंटर की आड़ में कुछ और भी हो रहा है। जी हां देशभर में चल रहे स्पा सेंटर बनते जा रहे हैं सेक्स का बड़ा अड्डा। बाहर बोर्ड लगा होता है स्पा सेंटर और अंदर बंद कमरों में चल रहा होता है जिस्मफरोशी का काला कारोबार। स्पा सेंटर्स के नाम पर पूरे देश में धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं सेक्स रैकेट।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

स्पा सेंटर के नाम पर गंदा धंधा!

छोटे-बड़े कई स्पा सेंटर्स इस काम में लगे हुए हैं। दरअसल स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहे ये लोग लाखों रुपये की कमाई करते हैं। ये पहले कस्टमर को मसाज के बहाने अंदर बुलाते हैं, उसके बाद उन्हें सेक्स सर्विस के बारे में बताते हैं। धीरे-धीरे इसी तरह ये अपने रेगुलर कस्टमर बना लेते हैं। आसानी से स्पा के नाम पर सेक्स सर्विस मिलने के बाद ये कस्टमर इनसे हमेशा के लिए जुड़ जाते हैं और अच्छा खास पैसा खर्च करने में भी कोई परहेज नहीं करते। लाइसेंस होता स्पा का और काम चल रहा होता है जिस्मफरोशी का।

गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट

कल ही गाजियाबाद के पॉश इलाके कौशांबी में बने पैसेफिक मॉल में ऐसे ही कई स्पा सेंटर्स में पुलिस ने रेड की। पुलिस को काफी समय से खबर मिल रही थी कि यहां पर सेक्स रैकेट चल रहे हैं। कॉलेज के बच्चे अक्सर वीकडेज में यहां आ जाते हैं। स्पा सेंटर्स में उन्हें सस्ते रेट में घंटे के हिसाब से सेक्स सर्विस मिल जाती है। पुलिस ने इस खबर के आधार पर यहां छापा मारा तो कई सेंटर्स का पर्दाफाश हुआ। 99 लड़के-लड़कियों को यहां से गिरफ्तार किया गया है जिनमें 39 लड़के जबकि 59 लड़कियां शामिल हैं।

दिल्ली के V3S मॉल में भी स्पा की आड़ में सेक्स

पिछले महीने ही दिल्ली के V3S मॉल में भी दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही छापेमारी की थी। इस मॉल में भी ऐसे स्पा सेंटर्स चल रहे थे जिनके अंदर धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चलाए जा रहे थे। मसाज के नाम पर खुलेआम सेक्स हो रहा था। पुलिस यहां से 9 लड़कियों और 2 मैनेजर को गिरफ्तार किया था। ये लोग भी कस्टमर को मसाज के बहाने अंदर ले जाते और फिर उन्हें ओरल सेक्स से लेकर फुल सेक्स के लिए ऑफर देते। लड़कियों की कीमत बता दी जाती और ग्राहक को खुद लड़की सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता।

मध्यप्रदेश में भी हुई थी स्पा सेंटर्स में छापेमारी

इसी महीने मध्यप्रदेश के शहडोल में भी पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई की। यहां से 26 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार हुए। इस स्पा सेंटर में दूसरे राज्यों से लड़कियों को लाया गया था और काफी समय से काला कारोबार चल रहा था। इस स्पा सेंटर के अंदर से ड्रग्स और कुछ और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया था।

कापुर में भी स्पा सेंटर की डर्टी पिक्चर

कानपुर में भी पिछले महीने ऐसे ही एक बड़े सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ है जिसे स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था। पुलिस को खबर मिली थी कानपुर के नजीराबाद इलाके में एक बिल्डिंग में तीन स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं जिनके अंदर बंद कमरों में सेक्स रैकेट चलते हैं।

पुलिस ने छापेमारी की तो कई लड़के लड़कियां संदिग्ध हालत में मिले। यहां पर सेक्स कारोबार के लिए पश्चिम बंगाल, पंजाब से लड़कियां लाई जा रहीं थीं। पुलिस ने इन स्पा सेंटर्स से 13 लड़कियों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: