कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
बांदा । अपनी सास पर ही दामाद की नीयत खराब हो गई। उनसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर सास को पिला दिया। बेहोश होने पर उनके साथ रेप किया। उनकी आपत्तिजनक फोटो भी खींच ली। फोटो दिखाकर बाद में भी संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया।
जब सास ने इनकार कर दिया तो उनकी फोटो वायरल कर दी। सास ने थाना और एसपी कार्यालय में दामाद के खिलाफ फरियाद की। वहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट के आदेश पर कालिंजर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कालिंजर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के अनुसार पैलानी के बड़ा गांव निवासी अनिल उसका रिश्ते में दामाद लगता है। सालभर पहले वह घर आया था। खातिरदारी में चाय बनाकर लाई तो वह बोला, पहले पानी पीना है। पानी लेने गई तो उसने चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। चाय पीने के बाद महिला बेहोश हो गई तो अनिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली।
बदनामी के डर से सास ने यह बात किसी को नहीं बताई। कुछ माह पहले अनिल ने फोन किया और संबंध बनाने का दबाव बनाया। उसने अपने पास बुलाया। महिला ने जब उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो अनिल ने उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी।
महिला ने पहले दामाद के खिलाफ थाने में शिकायत की। वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह कोर्ट पहुंची। कालिंजर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमराज सरोज ने बताया कि घटना काफी समय पहले की है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."