मोहन द्विवेदी की खास रिपोर्ट
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 9 मई को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से पाकिस्तान में हालात नाजुक है। इमरान खान के समर्थक उनकी गिरफ्तारी के बाद से सड़कों पर हैं और कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहा ह। दूसरे दिन भी हालात खराब ही नजर आ रहे हैं। कहीं सड़कें जाम की गईं तो कहीं गाड़ियां जलाई गईं।
हालात को काबू करने के लिए इस्लामाबाद में जिला प्रशासन ने सेना की मदद मांगी तो सिंध प्रांत में धारा 144 लागू है। इन सब के बीच आज, 10 मई को इमरान खान को कोर्ट ने 8 दिन की NAB कस्टडी में भेज दिया है।
साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के भविष्य को लेकर एक भविष्यवाणी की थी। ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम में बालाकोट हमलों को लेकर सवालों से घिरे पीएम मोदी ने कहा था, ‘पाकिस्तान अपनी मौत मरेगा, उसे छोड़ दो। हमें आगे बढ़ना है और हमारा बस इसी पर ध्यान रहना चाहिए।’ पीएम मोदी की यह भविष्यवाणी सच होती दिख रही है। पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात हैं और इमरान खान समर्थक देश को जला रहे हैं। पेशावर से लेकर इस्लामाबाद तक पाकिस्तानी सेना की तैनाती करनी पड़ी है। इमरान खान बनाम असीम मुनीर की इस जंग में सैकड़ों की तादाद में लोग हताहत हुए हैं। आलम यह है कि भारत की अर्थव्यवस्था जहां दुनिया में कुलाचे मार रही है, वहीं पाकिस्तान खुद अपनी मौत मर रहा है। आइए समझते हैं पूरा मामला…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SRSaDjPjVgk[/embedyt]
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में जमकर हिंसा हो रही है। इमरान खान समर्थक पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को जला रहे हैं। कोर कमांडरों के घरों को लूट लिया गया। यही नहीं पेशावर जैसे अफगानिस्तान के करीबी शहर में तो भारी हिंसा हुई है जिसमें कई लोग मारे गए हैं। इमरान समर्थक हथियारों से लैस देखे गए हैं। अब तक इस हिंसा में 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, वहीं 1600 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया गया है। शहबाज सरकार ने इमरान की पार्टी पीटीआई के बड़े नेताओं को अरेस्ट कर रही है। 157 से ज्यादा पुलिसकर्मी और सेना के जवान घायल हुए हैं।
फवाद चौधरी, शाह महमूद कुरैशी, फैसला वाडा जैसे पीटीआई के बड़े नेता हवालात पहुंच चुके हैं। पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और राजधानी इस्लामाबाद में बड़े पैमाने पर सेना को तैनात किया गया है। वहीं इमरान खान 8 दिन के किए हिरासत में भेज दिए गए हैं। इमरान खान को तब गिरफ्तार किया गया जब उन्होंने सेना और आईएसआई के आला अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसके बाद सेना ने उन्हें धकियाते हुए इस्लामाबाद हाईकोर्ट से अरेस्ट कर लिया। इमरान खान ने अब आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की जा सकती है।
इमरान खान समर्थकों ने पाकिस्तान में कोहराम मचा रखा है। पेशावर में रेडियो पाकिस्तान के ऑफिस तो लाहौर में जिन्ना हाउस को जला दिया गया। इन इमारतों में रखे उपकरणों को लूट लिया गया। यही नहीं इमरान समर्थक तो पाकिस्तानी सेना के रावलपिंडी स्थित मुख्यालय में भी घुस गए। शहबाज शरीफ के घर को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई। इस भारी हिंसा से पाकिस्तान में अस्थिरता बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान में कई दिनों से इंटरनेट बंद चल रहा है जिससे अब तक अरबों रुपये का नुकसान हो चुका है।
अब आशंका जताई जा रही है कि इमरान खान की पार्टी को आतंकी संगठन घोषित करके उसे बैन किया जा सकता है। इसके अलावा इमरान खान को भी चुनाव लड़ने से रोका जा सकता है। पाकिस्तान में इस साल के आखिर में आम चुनाव होने वाले हैं। इमरान खान ताजा सर्वे में देश के सबसे लोकप्रिय नेता पाए गए हैं। पाकिस्तान ऐसे समय पर जल रहा है जब देश के सामने आर्थिक संकट मुंह बाए खड़ा है। इस हिंसा के बाद अब आईएमएफ से लोन मिलना लगभग असंभव हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान के श्रीलंका की तरह से डिफॉल्ट होने का खतरा बहुत बढ़ गया है। पाकिस्तान की मुद्रा भी बुधवार को डॉलर के मुकाबले रसातल में पहुंच गई। एक डॉलर में अब 288.5 रुपये मिल रहा है।
पाकिस्तान का विदेशी मुद्राभंडार अभी 4 अरब डॉलर के आसपास बचा है जो एक महीने के लिए भी पर्याप्त नहीं है। इस तरह पाकिस्तान खुद ही अपनी मौत मरता दिख रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."