इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कोविड में अनाथ हुई दो बच्चियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया है। दोनों बच्चियां यूपी बोर्ड द्वारा घोषित इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं। जिलाधिकारी ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। डीएम की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है।
पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना से किया सम्मानित
देवरिया सदर ब्लॉक भटजमुआंव गांव की रहने वाली रिद्धि पांडे और सिद्धि पाण्डेय के अभिभावकों की कोविड-19 मौत हो गई थी। दोनों बहनें उर्मिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फुलवरिया में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थीं। मंगलवार को घोषित इंटर की परीक्षा दोनों बच्चियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सिद्धि पाण्डेय को 500 में से 377 अंक और रिद्धि पांडेय को 374 अंक प्राप्त हुए। उनकी सफलता पर जिलाधिकारी ने मंगलवार को अपने ऑफिस में बुलाकर पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना से सम्मानित किया और उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोविड में अनाथ हुई बच्चियों के अभिभावक होते हैं डीएम
डीएम ने कहा कि रिद्धि और सिद्धि के विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई कर अच्छे अंक प्राप्त करने से कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने दोनों की काउंसलिंग भी की तथा भविष्य में बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया। डीएम ने बताया कि कोविड के दौरान दोनों बहनें अपने अभिभावकों को खो चुकी हैं। दोनों पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से आच्छादित हैं। इस योजना के तहत जिलाधिकारी कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के अभिभावक होते हैं।
बच्चियों ने कहा, हम भी डीएम की तरह बनेंगे आईएएस
डीएम की ओर से दिए गए सम्मान से खुश होकर रिद्धि पांडेय ने कहा कि डीएम ने अभिभावक के रूप में हम लोगों का पूरा ध्यान रखा और कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी। दीवाली, होली सहित सभी प्रमुख त्योहार में हमें गिफ्ट देते हैं। साथ ही हम लोगों की पढ़ाई का भी ध्यान देते हैं। सिद्धि पांडेय ने कहा कि वो बड़ी होकर डीएम साहब की ही तरह आईएएस अधिकारी बनाना चाहेंगी और लोगों की मदद करेंगी। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद कुमार राय भी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."