Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

बेचारी मासूम ने दो मुट्ठी गेंहू के बदले आइसक्रीम क्या ले ली, उसके बाद जो हुआ सुनकर कलेजा मुंह को आ जाएगा

15 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुरः यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दो मुठ्ठी गेहूं के बदले आइसक्रीम लेने की शिकायत के डर से 5वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। बुधवार शाम छात्रा के माता-पिता खेतों से मजदूरी कर वापस लौटे, तो बेटी का शव देखकर बदहवास हो गए। परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

बिधनू थाना क्षेत्र स्थित भवानीपुर गांव में रहने वाले बालकरण पत्नी के साथ खेतों में मजदूरी करते हैं। परिवार में बालकरन, पत्नी सुमेरी बड़ी बेटी खुशबू (10), काजल (08), समेत दो बेटे और एक बेटी है। बुधवार को बालकरन और सुमेरी तीन छोटे बच्चों को लेकर खेतों पर काम करने के लिए गए थे। वहीं घर पर खुशबू और काजल थीं। दरअसल रामकरन का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। दूसरे के खेतों पर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

पिता से शिकायत करने की दी थी धमकी

परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोपहर के वक्त घर के पास से आइसक्रीम वाला गुजर रहा था। खुशबू ने दो मुठ्ठी गेहूं के बदले एक आइसक्रीम ली थी। इस पर छोटी बहन काजल ने भी खुशबू से आइसक्रीम मांगी, तो उसने मना कर दिया। काजल पिता से शिकायत करने की बात कहकर मवेशियों को चराने के लिए खेत चली गई।

फंदे से लटक रहा था शव

पिता से शिकायत होने के डर से खुशबू ने कमरे में घन्नी के सहारे फंदा लगाकर फांसी लगा ली। शाम के वक्त जब परिजन घर पहुंचे, उन्होने देखा कि बेटी शव फंदे से लटक रहा है। पुलिस ने प्राथमिक जांच कर शव को रात में ही मोर्चरी में रखवा दिया था। गुरूवार को खुशबू का पोस्टमॉटर्म किया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़