Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अतीक इमरान के बीच “ये रिश्ता क्या कहलाता है” आज? आप खुद ही खबर को पढ़कर तय करें 

58 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी और दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

प्रयागराज: माफिया डॉन अतीक अहमद के साथ कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के संबंधों पर सवाल खड़ा हो गया है। यह सवाल एक वायरल फोटो के बाद गहरा हुआ है। इस वायरल फोटो में कांग्रेस सांसद माफिया अतीक अहमद और अशरफ के साथ नजर आ रहे हैं। 22 अप्रैल 2015 को यह तस्वीर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। अब उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद को निशाने पर ले लिया है। भाजपा सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने इमरान प्रतापगढ़ी को घेर लिया है। दरअसल, कांग्रेस सांसद इन दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार मैदान में उतरे हैं। वहां उनके बयानों की चर्चा हो रही है। एक चुनावी सभा में उन्होंने मुसलमानों को सिर झुकाने वाला नहीं सिर काटने वाला बता दिया है। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अतीक अहमद को इमरान प्रतापगढ़ी अपना गुरु मानते थे। भाई कहते थे। ऐसे नेता को कांग्रेस ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है। अब अतीक और अशरफ के साथ फोटो, दोनों की शान में कसीदों को लेकर भाजपा ने इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस को सवालों के घेरे में ला दिया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘आज रात अतीक भाई और अशरफ साहब हमारी कुटिया पर एक दावत पर तशरीफ लाए।’

इमरान के घर गए थे अतीक-अशरफ

माफिया अतीक अहमद और अशरफ 22 अप्रैल 2015 को इमरान प्रतापगढ़ी के घर गए थे। वहां तीनों की मुलाकात हुई थी। इमरान प्रतापगढ़ी के घर पर एक दावत में दोनों भाई पहुंचे थे। इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट कर कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि हमारे घर पर अतीक भाई तशरीफ लाए। साथ में, अशरफ साहब भी आए। हमारी कुटिया पर छोटी सी दावत में दोनों तशरीफ लाए। अब उनके इसी ट्वीट पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, इससे पहले उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मैदान में एंट्री मारी थी। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा था कि मुस्लिम सर झुकाने वाली कौम नहीं है। यह सर काटने वाली कौम है। इस मुद्दे को भाजपा ने जोरदार तरीके से उठाया है। अतीक और अशरफ से सीधे इमरान प्रतापगढ़ी की तुलना करते भारतीय जनता पार्टी के नेता दिख रहे हैं।

कर्नाटक की उडुपी-चिकमंगलूर लोकसभा सीट से सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा क इमरान प्रतापगढ़ी गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ को गुरु मानते थे। दोस्त और भाई बोलते थे। इमरान महाराष्ट्र से कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सासंद बने। उन्होंने कर्नाटक में हिंदू विरोधी भाषण दिया है। इमरान ने कर्नाटक में कहा था कि मुस्लिम सर झुकाने वालों में नहीं बल्कि, सिर काटने वाले लोग हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इस प्रकार का मामला निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में लोगों को बांटने वाला है। हालांकि, भाजपा नेताओं का कहना है कि इस प्रकार के बयानों के जरिए कांग्रेस ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। माफिया के नजदीकी की सोच भी उसी तरह की है, यह साफ हो रहा है।

वीडियो हुआ था वायरल

इमरान प्रतापगढ़ी का इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इमरान प्रतापगढ़ी एक कवि सम्मेलन में भाग ले रहे थे। वहां पर अतीक अहमद भी मौजूद थे। अतीक अहमद की शान में उन्होंने कसीदा गढ़ा था। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा था कि सदियों तक कोई अतीक नहीं पैदा होगा। वीडियो में इमरान कहते नजर आए, ‘एक शायर का दावा है, कभी भी रद नहीं होगा। तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा। इलाहाबाद वालों मेरी बात याद रखना तुम, कई सदियों तक कोई अतीक अहमद नहीं होगा।’

इस शायरी कार्यक्रम में वे इलाहाबाद वालों को इस शख्स का साया शहर पर बने रखने की बात कही थी। वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इमरान प्रतापगढ़ी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चाल- चरित्र सामने आ गया है। राहुल गांधी की सोच इमरान प्रतापगढ़ी के जरिए सामने आई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़