google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0  
देवरिया

पूर्व प्रधान और प्रबंधक अवधेश नारायन चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि

विभिन्न दलों,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रबंधक को नम आंखों से किया नमन

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। श्री अनन्त इंटरमीडिएट कॉलेज सतरांव के प्रबन्धक अवधेश नारायन चौधरी को बस पति वार को बृहस्पतिवार को सतरांव में एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में आये सभी दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रबंधक के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा मे आए लोगों द्वारा जब तक सूरज चांद रहेगा अवधेश आपका नाम रहेगा, अवधेश नारायन अमर रहे आदि गगनभेदी नारे उनके सम्मान में लगाये गए।इसके उपरांत श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक दीपक मिश्रा ने कहा कि अवधेश नारायन चौधरी बच्चों के प्रिय थे । सतरांव के लिए विकासवादी एवम् समाजसेवी के रूप में पहचाने जाते थे। यही नहीं उनका राजनीतिक कद उनके मेहनत,लगन एवं संघर्ष के कारण लगातार बढ़ रहा था।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह ने कहा कि उनका असमय गुजर जाना केवल सतरांव ही नहीं पूरे बरहज विधानसभा के लिए बहुत बड़ी अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसे कभी पूरा नही किया जा सकता। डॉक्टर जितेंद्र कुमार अग्रहरी ने कहा कि उनके द्वारा किये गए कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सतरांव की जनता हमेशा उनका ऋणी रहेगी।

पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलने वाले समाजसेवी थे,सतरांव के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।। लाल सिंह चौधरी ने बताया कि इन्हें अनेक बार देवरिया से किसान सम्मान प्राप्त हुआ था, गन्ने की खेती के किसान के रूप में जाने जाते थे।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने वाले अन्य लोगों में धर्मेन्द्र उपाध्याय, उमेश यादव, सरोज कुमार, अनुज कुमार यादव, सतीश, संतोष यादव,बिहार एम एल सी सारण स्नातक वीरेन्द्र नारायन यादव,अनूप कुमार, पूर्व एमएलसी महेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख गौरी बाजार दयाशंकर यादव,बीजेपी के जिला कार्य समिति सदस्य रामजी सिंह, सूर्यप्रकाश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अटल सिंह,विजय शंकर रजक, हरिश कुमार ,प्रधानचार्य व प्रबंधक प्रभात रंजन मिश्रा, रणविजय कुमार रहे।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: