ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक प्रफेसर साहब की पत्नी इस वजह से उनके साथ नहीं रहती है कि वे अपनी शिष्याओं से मोबाइल पर काफी देर तक बातें करते हैं और हंसते रहते हैं। प्रफेसर साहब की पत्नी को उन पर शक है। इसी वजह से वे छह महीने से अपने मायके में रह रहीं हैं। शिकायत पर परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे प्रफेसर साहब और उनकी पत्नी में रजामंदी नहीं हो सकी है। काउंसलर ने अगली तारीख पर दोनों को एक बार फिर से बुलाया है।
आगरा में रहने वाले गणित के प्रफेसर साहब की शादी 6 साल से पहले हुई थी। उनकी ससुराल प्रयागराज में है। प्रफेसार साहब की पत्नी का आरोप है कि कॉलेज से आने के बाद भी वह काफी देर तक छात्राओं से फोन पर बात करते हैं।
पत्नी बोली रोकने के बाद भी नहीं बंद की बातचीत
पत्नी का कहना है कि उन्हें कई बार रोका-टोका गया है तो तब भी उन्होंने छात्राओं से फोन पर बातें करनी बंद नहीं कीं। इस वजह से उन दोनों के बीच झगड़े होने लगे। पत्नी छह महीने से अपने मायके में रह रही है। रविवार 19 फरवरी को दोनों परिवार परामर्श के लिए पहुंचे थे। मगर दोनों में बात नहीं बन सकी।
दो बार हो चुकी है काउंसलिंग
प्रोफेसर साहब की 5 साल की एक बेटी भी है। जो कि पत्नी के साथ ही रहती है। पत्नी का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रफेसर साहब को छात्राओं से बात करने से मना किया था। उन्होंने कहा था कि कॉलेज के काम घर पर मत लाया करो। जबकि प्रफेसर साहब का कहना है कि अगर मेरे छात्रों को कोई सवाल जवाब करना है तो वे मुझे फोन पर पूछ सकते हैं। काउंसलर अमित गौड़ का कहना है कि प्रफेसर साहब और उनकी पत्नी के बीच दो बार काउंसलिंग की जा चुकी है। उन्हें तीसरी तारीख दी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."