Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

“विरासत में गद्दी तो मिल सकती है; मगर बुद्धि नहीं” ; योगी सरकार के मंत्री ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब

36 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (UP Global Investor Summit) के आयोजन को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर योगी सरकार के मंत्री ने ट्वीट कर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होकर ऐसी बेतुकी और बुद्धिहीन बातें करते हैं जो समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि विरासत में गद्दी मिल सकती है पर बुद्धि नहीं।

बस का किराया बढ़ाकर BJP सरकार इन्वेस्टमेंट समिट का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है’

दरअसल UP में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरे में लेते हुए ट्वीट कर कहा था कि बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर BJP सरकार इन्वेस्टमेंट समिट का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है। वहीं, अब इस ट्वीट का जवाब देते हुए औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने ट्वीट कर अखिलेश को करारा जवाब दिया है।

जिसमें उन्होंने लिखा है कि अखिलेश जी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। आपकी दृष्टिहीन और दिशाहीन सपा सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई सैफई महोत्सव में किस तरह लुटाई जाती थी, ये प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है।

विरासत में गद्दी मिल सकती है पर बुद्धि नहीं- नंद गोपाल नंदी

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होकर ऐसी बेतुकी और बुद्धिहीन बातें बताती हैं कि विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं। अच्छा होगा अपने गिरेबां में झांकिये और प्रदेश को सालों तक अंधेरे मे रखने के अपराध का पश्चाताप करते हुए प्रदेश की जनता से माफी मांगिये। उन्होंने आगे कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार ने UP में लूटपाट मचाई है। आम आदमी के हिस्से का पैसे का बंदरबांट इन सरकारों में किया गया। योगी सरकार सिर्फ विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़